झंडूता/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हो चुका है. वहीं, जिला बिलासपुर की झंडूता विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. यहां भाजपा ने जीत राम कटवाल को चुनावी रण में उतारा है. तो वहीं, कांग्रेस ने विवेक कुमार पर अपना दांव खेला है. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दंभ भर रहे हैं. (Himachal Pradesh elections result 2022)
झंडूता में इतना रहा मतदान प्रतिशत-12 नवंबर को हुई वोटिंग के अनुसार हिमाचल में 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, झंडूता विधानसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 73.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. यानी इस साल 0.75 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. ऐसे में अब जनता ने किस प्रत्याशी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है ये तो 8 दिसंबर को ही पता चल पाएगा. (Jhanduta Assembly Seat) (Congress and BJP Candidate in Jhanduta)
कौन है भाजपा प्रत्याशी जीत राम कटवाल-भाजपा के जीत राम कटवाल ने इस सीट से 2017 का चुनाव जीता था. भाजपा ने एक बार फिर से इस सुरक्षित सीट से सीटिंग एमएलए जीत राम कटवाल (रिटायर्ड आईएएस) को प्रत्याशी के रूप में उतारा है. जीत राम कटवाल 66 वर्ष के हैं. चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में जीत राम कटवाल ने अपनी कुल संपत्ति 3.4 करोड़ रुपए घोषित की है, इसमें 1.6 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 1.8 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. जीत राम कटवाल पर आपराधिक मामलों की बात करें तो उनके ऊपर कुल 1 आपराधिक मामले दर्ज हैं. (BJP candidate Jeet Ram Katwal)
कौन है कांग्रेस प्रत्याशी विवेक कुमार-कांग्रेस के विवेक कुमार 41 वर्ष के हैं. चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में विवेक कुमार ने अपनी कुल संपत्ति 69.2 लाख रुपए घोषित की है, इसमें 24.2 लाख रुपए की चल संपत्ति और 45 लाख रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. विवेक कुमार पर आपराधिक मामलों की बात करें तो उनके ऊपर कुल 0 आपराधिक मामले दर्ज हैं. (Congress candidate Vivek Kumar)