हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Jhanduta Assembly Seat: एक दशक से झंडूता सीट पर BJP दबदबा, क्या इस बार भी जीत बरकरार रख पाएंगे JR Katwal - Himachal elections result 2022

हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नजीते आने हैं. झंडूता व‍िधानसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 73.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक कुमार और भाजपा प्रत्याशी जीत राम कटवाल चुनावी मैदान में हैं. (Jhanduta Assembly Seat) (Congress and BJP Candidate in Jhanduta) (Himachal Pradesh elections result 2022)

Jhanduta Assembly Seat
झंडूता व‍िधानसभा सीट

By

Published : Nov 27, 2022, 12:26 PM IST

झंडूता/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश की 68 व‍िधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हो चुका है. वहीं, जिला बिलासपुर की झंडूता व‍िधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. यहां भाजपा ने जीत राम कटवाल को चुनावी रण में उतारा है. तो वहीं, कांग्रेस ने विवेक कुमार पर अपना दांव खेला है. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दंभ भर रहे हैं. (Himachal Pradesh elections result 2022)

झंडूता में इतना रहा मतदान प्रतिशत-12 नवंबर को हुई वोटिंग के अनुसार हिमाचल में 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, झंडूता व‍िधानसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 73.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. यानी इस साल 0.75 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. ऐसे में अब जनता ने किस प्रत्याशी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है ये तो 8 दिसंबर को ही पता चल पाएगा. (Jhanduta Assembly Seat) (Congress and BJP Candidate in Jhanduta)

कौन है भाजपा प्रत्याशी जीत राम कटवाल-भाजपा के जीत राम कटवाल ने इस सीट से 2017 का चुनाव जीता था. भाजपा ने एक बार फ‍िर से इस सुरक्ष‍ित सीट से सीट‍िंग एमएलए जीत राम कटवाल (र‍िटायर्ड आईएएस) को प्रत्‍याशी के रूप में उतारा है. जीत राम कटवाल 66 वर्ष के हैं. चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में जीत राम कटवाल ने अपनी कुल संपत्ति 3.4 करोड़ रुपए घोषित की है, इसमें 1.6 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 1.8 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. जीत राम कटवाल पर आपराधिक मामलों की बात करें तो उनके ऊपर कुल 1 आपराधिक मामले दर्ज हैं. (BJP candidate Jeet Ram Katwal)

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी विवेक कुमार-कांग्रेस के विवेक कुमार 41 वर्ष के हैं. चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में विवेक कुमार ने अपनी कुल संपत्ति 69.2 लाख रुपए घोषित की है, इसमें 24.2 लाख रुपए की चल संपत्ति और 45 लाख रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. विवेक कुमार पर आपराधिक मामलों की बात करें तो उनके ऊपर कुल 0 आपराधिक मामले दर्ज हैं. (Congress candidate Vivek Kumar)

झंडूता सीट पर मतदाताओं की संख्या-झंडूता व‍िधानसभा सीट एससी के लिए सुरक्ष‍ित है. इस सीट पर कुल 80972 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 40,229 हैं और मह‍िलाओं की संख्‍या 39,498 है. इसके अलावा 1245 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 80,972 हैं. (Voting in Jhanduta)

झंडूता व‍िधानसभा सीट 7 उम्मीदवार चुवानी रण में हैं-

विवेक कुमार कांग्रेस
जीत राम कटवाल बीजेपी
अमर नाथ बसपा
सुधीर कुमार आम आदमी पार्टी
मनोज कुमार आरडीपी
जितेन्द्र पाल निर्दलीय
राज कुमार निर्दलीय

ये थे झंडूता सीट से जनता के मुद्दे- 2022 के विधानसभा चुनावों में बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा पूरी तरह से गुंजा. झंडूतासे जनता महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी खूब बोली. क्षेत्र में अन्य समस्याओं की बात की जाए तो सड़कों की खस्ता हाल को लेकर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, क्षेत्र की जनता बंदरों के आतंक और बेसहारा पशुओं से भी परेशान है.

झंडूता में 2017 में मतदान प्रतिशत-झंडूता विधानसभा सीट पर 2017 का चुनाव भाजपा के जीत राम कटवाल ने 29,030 वोट यानी 54.04% हास‍िल कर कांग्रेस के बीरू राम किशोर को 4,962 से श‍िकस्‍त दी थी. लेक‍िन 2012 के चुनावों में भाजपा के रिक्ति राम कोंडल ने 22,941 वोट हास‍िल क‍िए थे जोक‍ि कुल पड़े वोटों का 70% र‍िकॉर्ड क‍िए गए थे. भाजपा के कोंडल ने कांग्रेस के डॉ. बेरू राम किशोर को 1,423 मतों से परास्‍त क‍िया था.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में मार्केट इंटरवेंशन स्कीम 15 फरवरी तक रहेगी लागू, किसान इन केंद्रों पर बेच सकते हैं अपने उत्पाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details