हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी विस क्षेत्र के बस्सी में 14 फरवरी को होगा जनमंच, कार्यक्रम में 10 पंचायतें शामिल

बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी केबस्सी में 14 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा. जनमंच कार्यक्रम के लिए विधान सभा क्षेत्र की 10 पंचायतें शामिल की गई है.

DC Office Bilaspur.
बस्सी में 14 फरवरी को होगा जनमंच

By

Published : Jan 28, 2021, 5:12 PM IST

बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने बताया कि लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के प्रांगण में 14 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जनमंच कार्यक्रम के लिए विधान सभा क्षेत्र की 10 पंचायतें शामिल की गई है, जिसमें ग्राम पंचायत बस्सी, धरोट, टोबा, कोटखास, दबट, मजारी, लैहड़ी, रोड जामन, तरसूह और गवालथाई शामिल है.

पेंशन के साथ कार्यक्रम में निपटाई जाएंगी ये समस्याएं

उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं के समाधान के अतिरिक्त हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जन जाति व पिछड़ा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, किसान प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अस्थाई भवन की मरम्मत, कानूनी सहायता, फ्रिडम फाइटर पेंशन, बीपीएल व आईआरडीपी परिवारों के ऋण, भूमि विकास व भू-संरक्षण कार्य, बंदूक व ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन पत्र भरने का काम किया जाएगा.

कार्यक्रम में लाइसेंस नवीनीकरण का भी कार्य

इसके साथ ही कार्यक्रम में लाइसेंस नवीनीकरण के दस्तावेजी कार्यों के अतिरिक्त जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के पंजीकरण, डिजीटल राशन कार्ड बनाने व बेटी है अनमोल, गृहिणी सुविधा योजना से संबंधित मामलों के अतिरिक्त जीवन बीमा से संबंधित दस्तावेज पूर्ण करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. उन्होंने संबंधित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि समस्याओं के समाधान के लिए जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ठाकुर ने किया मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का शुभारंभ, आम लोगों को मिलेगी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details