बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने बताया कि लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के प्रांगण में 14 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जनमंच कार्यक्रम के लिए विधान सभा क्षेत्र की 10 पंचायतें शामिल की गई है, जिसमें ग्राम पंचायत बस्सी, धरोट, टोबा, कोटखास, दबट, मजारी, लैहड़ी, रोड जामन, तरसूह और गवालथाई शामिल है.
पेंशन के साथ कार्यक्रम में निपटाई जाएंगी ये समस्याएं
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं के समाधान के अतिरिक्त हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जन जाति व पिछड़ा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, किसान प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अस्थाई भवन की मरम्मत, कानूनी सहायता, फ्रिडम फाइटर पेंशन, बीपीएल व आईआरडीपी परिवारों के ऋण, भूमि विकास व भू-संरक्षण कार्य, बंदूक व ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन पत्र भरने का काम किया जाएगा.