बिलासपुरः जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के कलोल गांव में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया. आयोजित जनमंच की अध्यक्षता कृषि व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने की. झंडूता विधानसभा के जनमच कार्यक्रम में कलोल, घराण, सनीहरा, कोसरिंया, मलराओं, धनी व कुल्ज्यार के सात पंचायतों के लोगों ने भाग लिया.
बिलासपुर के झंडूता में सजा जनमंच, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने की अध्यक्षता - विधायक जीतराम कटवाल
विधानसभा क्षेत्र के कलोल रविवार को कृषि व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल भी मौजूद रहे.
इस जनमंच के अवसर पर लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनवाने जैसी सुविधायें उपलब्ध करवाई गई. वहीं, स्वास्थ्य शिविर में लोगों की स्वास्थ्य की जांच और निशुल्क दवाई भी उपलबध करवाई गई.
जनमंच के दौरान मंत्री रामलाल मारकंडेय ने कहा कि मंत्री ने कहा कि सरकार की सोच है कि आम जनता को उनकी सुविधाओं को घर द्धार तक पंहुचाना चाहियए. जिसके लिये यह जनमंच कार्यक्रम किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का जनता को लाभ उठाना चाहिये. इस कार्यक्रम में मंत्री रामलाल मारकंडेय के साथ स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल भी मौजूद रहे.