बिलासपुर: दिल में अगर कुछ करने का जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही एक करिश्मा बिलासपुर और सोलन जिला की सीमा पर बसे कैंचीमोड़ के रहने वाले जगतराम ठाकुर ने कर दिखाया है.जगतराम ठाकुर अपने पूर्वजों के बनाए गए घराट से बिजली पैदा कर रहे हैं.
इस पुश्तैनी धरोहर को जीवित रखने के लिए जगतराम ने घराट के साथ धान की मशीनें भी लगाई हैं, जो घराट के पानी से पैदा होने वाली ऊर्जा से चल रही हैं. यही नहीं दिन-रात मेहनत करके जगतराम घराट का आटा सोलन और बिलासपुर के दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचा रहे हैं.