बिलासपुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला बिलासपुर के दौरे पहुंचे हुए हैं. जिसके बाद अपने दौरे के तीसरे दिन वह अपने परिवार के साथ कड़ी सुरक्षा में प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नैना देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे.
परिवार समेत नड्डा पहुंचे मां नैना देवी के दरबार, कड़ी सुरक्षा के बीच नवाया शीश - जेपी नड्डा बिलासपुर दौरा न्यूज
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला बिलासपुर के दौरे पहुंचे हुए हैं. जिसके बाद अपने दौरे के तीसरे दिन वह अपने परिवार के साथ कड़ी सुरक्षा में प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नैना देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे.
नड्डा ने परिवार सहित पूजा अर्चना की और हवन कुंड में आहुति डाली और परिवार के लिए सुख समृद्धि की मनोकामना की. वहीं, नैना देवी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान नैना देवी से बीजेपी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे.
रणधीर शर्मा ने कहा कि वह माता नैना देवी से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए आशीर्वाद मांगते हैं कि जिस तरह से बिहार चुनाव में उनको जीत मिली है उसी तरह से आने वाले समय में चाहे देश में किसी भी विधानसभा का चुनाव हो या 2024 लोकसभा का चुनाव हो उन सभी में भी जगत प्रकाश नड्डा को जीत मिले और भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बने.