हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive: खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से खास बातचीत, बोले- साई हॉस्टल से खिलाड़ियों को पंजाब शिफ्ट करना समझ से परे - sports Minister in bilaspur news

बिलासपुर में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बिलासपुर जिले में स्पोर्ट्स को और बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

गोविंद सिंह ठाकुर से बातचीत

By

Published : Nov 12, 2019, 1:20 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर दौरे पर पहुंचे वन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कहलूर परिसर में 9 करोड़ की लागत से बने सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा करवाया जाएगा.

ईटीवी भारत द्वारा साई हॉस्टल बिलासपुर से वॉलीबॉल खिलाड़ियों को पंजाब शिफ्ट करने की खबर पर भी गोविंद सिंह ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर से खिलाड़ियों को पंजाब शिफ्ट करना बहुत ही आश्चर्यजनक बात है, क्योंकि बिलासपुर साई हॉस्टल के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिमाचल को दिए हैं. वह जल्द ही केंद्र की सरकार से सहायता से शिफ्ट हुए खिलाड़ियों को वापस लाने को लेकर विशेष बातचीत करेंगे.

वीडियो

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिलासपुर को स्पोर्ट्स हब का नाम दिया है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर हिमाचल का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पर एक साथ जल, थल और नभ की प्रतियोगिताएं खेली जाती हैं. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को गति देने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. बिलासपुर में स्पोर्ट्स को और बेहतर बनाने के लिए सरकार आगामी रणनीति तैयार कर रही है. वहीं इस योजना से बिलासपुर के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही बिलासपुर में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details