हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंबर ठाकुर पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, कहा: बीजेपी के साथ पार्टी के कुछ लोगों की साजिश - himachal politics

ईटीवी भारत ने सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से खास बातचीत की. इस दौरान बंबर ठाकुर ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार करार दिया. उन्होंने कहा कि कई लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए उनके साथ षड्यंत्र रच रहे हैं.

interview of Former MLA Bumber Thakur with etv bharat
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर

By

Published : Jul 4, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 11:58 AM IST

बिलासपुर: सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर बीते लंबे समय से कई आरोप लग रहे हैं. ईटीवी भारत ने कांग्रस नेता बंबर ठाकुर से इन सब आरोपों पर बंबर ठाकुर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके साथ कई बार षड्यंत्र रचे गए हैं, लेकिन बिलासपुर के युवक की मंडी में हुई मौत का ठीकरा उनके सिर फोड़ना गलत है.

बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्हीं की पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उनकी छवि खराब करने में लगे हुए हैं. उन्होंने भाजपा नेताओं और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिलासपुर के युवक की मौत मामले में कुछ एक लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, ताकि उनका राजनीतिक कैरियर पूरी तरह से ही खत्म हो जाए.

वीडियो रिपोर्ट

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि जब युवक की आत्महत्या को लेकर वीडियो वायरल हुआ था, उस वक्त उन्हें किसी ने इस बारे में सूचित किया कि उनका नाम युवक ने लिया है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत सदर थाना बिलासपुर में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

बंबर ठाकुर ने कहा कि युवक को मानसिक तौर पर किसने परेशान किया? कॉल डिटेल्स खंगालने के अलावा उनकी फोन लोकेशन देखने के साथ ही इस तरह के अन्य पहलुओं की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन स्वयं उन्होंने भी जांच की मांग उठाई है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.

बंबर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं, ताकि भविष्य में वह अपनी राजनीति चमका सकें. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. बंबर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सीआईडी जांच पर पूरा विश्वास है कि इस मामले को लेकर जल्द ही सच्चाई सामने आएगी, ताकि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत की सच्चाई का पता चल सके.

गौरतलब है कि ईटीवी भारत के सामने अपना पक्ष रखते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्हे कलंकित करने के लिए कई लोग उनके और उनके परिवार के सदस्यों पर गलत आरोप लगा रहे हैं, जो बेबुनियाद हैं.

ये भी पढ़ें:सरकार ने विदेशों में फंसे 713 हिमाचलियों को लाया वापस, प्रयास अभी भी जारी

Last Updated : Jul 8, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details