बिलासपुर:किरतपुर-नेरचौक फोरलेन को यातायात के लिए शुरू होने के बाद इसे दुर्घटनाओं के लिहाज से सुरक्षित बनाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन एक नई योजना पर काम कर रहा है. इसके तहत चुनिंदा जगहों पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) स्थापित किया जाएगा. जिसका जिम्मा हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन पर है. फोरलेन पर्यटकों को दुर्घटनाओं के लिहाज से सुरक्षित एवं व आसान सुहाना सफर उपलब्ध करवाने की दिशा में नई योजना पर कसरत चल रही है.
जानकारी के मुताबिक फोरलेन को मई महीने में यातायात के लिए शुरू करने की योजना है और पंद्रह मई को इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करवाने की योजना है. ऐसे में मंडी जिले के भवाणा से लेकर गरामोड़ा तक फोरलेन यातायात के लिए शुरू होने के बाद कुल्लू मनाली के लिए पर्यटकों का दबाव भी बढ़ जाएगा. तीनों सीमेंट फैक्टरियों के हजारों ट्रकों का आवागमन भी इसी फोरलेन से होगा. इसलिए ट्रैफिक सिस्टम को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा फोरलेन पर आईटीएमएस स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. प्रस्ताव को राज्य सरकार व पुलिस निदेशालय की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद आगे की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.