हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shri Naina Devi: इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित, 5 जून बाद जारी होंगे चालान - Bilaspur SP SR Rana

इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(Intelligent Traffic Management System) श्री नैणा देवी(Shri Naina Devi) में स्थापित किया गया है.यह व्यवस्था परीक्षण आधार पर श्री नैणा देवी में 5 जून तक जारी रहेगी. उसके बाद उल्लंघन पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा नोटिस की जायेगी, उस वाहन का स्वतः सिस्टम के माध्यम से चालान जारी होगा.

Shri Naina Devi
Shri Naina Devi

By

Published : May 26, 2022, 10:06 AM IST

बिलासपुर :जिले में दूसरा इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(Intelligent Traffic Management System) श्री नैणा देवी(Shri Naina Devi) में स्थापित किया गया है. यह व्यवस्था परीक्षण आधार पर श्री नैणा देवी में 5 जून तक जारी रहेगी. उसके बाद उल्लंघन पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा नोटिस की जायेगी, उस वाहन का स्वतः सिस्टम के माध्यम से चालान जारी होगा.वाहन के मालिक/चालक को इसकी सूचना उसके पंजीकृत मोबाइल फोन पर संदेश के माध्यम से प्राप्त होगी.

मोबाइल पर मिलेगी चालान की जानकारी:इस सिस्टम के स्थापित होने के पश्चात सभी वाहनों की नंबर प्लेट का रिकॉर्ड इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में दर्ज होगा. बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और ओवर स्पीड के चालान, उल्लंघना पर स्वतः हो जाएंगे व व्यक्ति को सूचना उसके पंजीकृत मोबाइल में प्राप्त होगी. बिलासपुर एसपी एसआर राणा ने लोगों से आग्रह किया है कि वह मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों की पालना ईमानदारी व सख्ती से साथ करें.

सुरक्षा व्यवस्था में मदद मिलेगी:उन्होंने बताया कि इस सिस्टम की स्थापना के पश्चात शक्तिपीठ श्री नैणा देवी की सुरक्षा व्यवस्था को सदृढ करने में मदद मिलेगी. प्रत्येक वाहन का रिकार्ड इस सिस्टम में स्वतः दर्ज हो जाएगा, जिससे स्थानीय पुलिस को किसी भी वाहन की तलाश में सहायता मिलेगी. यह सिस्टम मौजूदा समय में अंतर्राज्यीय सीमा में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details