बिलासपुर: नेपाल के पोखरा में 1 से 10 दिसंबर तक संपन्न हुई सैफ गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल कर लौटी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का बिलासपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया.भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में छह खिलाड़ी बिलासपुर के मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की हैं.
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का बिलासपुर पहुंचने पर स्वागत, सैफ गेम्स में हासिल किया स्वर्ण पदक - bilaspur news
नेपाल के पोखरा में 1 से 10 दिसंबर तक संपन्न हुई सैफ गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल कर लौटी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का बिलासपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया.भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में छह खिलाड़ी बिलासपुर के मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की हैं.
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम
इन 6 खिलाड़ियों का प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन रहा. खिलाड़ियों के शानदार खेल की बदौलत भारत ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता है. बता दें कि खिलाड़ियों में निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर, शालिनी ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, दीप शिखा व उनके कोच सचिन चैधरी का हार पहना कर स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया.