हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रावण नवरात्र अष्टमी को लेकर श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता, IG मंडी ने लिया सुरक्षा का जायजा

एन वेणुगोपाल ने विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दर्शन किए. वहीं उन्होंने मेले में व्यवस्थाओं का जायज़ा लेकर और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

आईजी मंडी ने नैना देवी में सुरक्षा में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

By

Published : Aug 5, 2019, 10:23 AM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, आईजी मंडी रेंज एन वेणु गोपाल ने नवरात्रि के उपलक्ष्य पर माता जी के दर्शन किए और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

इस दौरान आईजी मंडी संग पुलिस अधीक्षक व मेले के अधिकारी भागमल और संजय शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने मंदिर परिसर का दौरा कर कानून व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम और मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने आईजी को सम्मान स्वरूप माता की चुनरी भेंट की.

ये भी पढ़े: चिराग तले अंधेराः यातायात नियमों का संदेश देने बिना सीट बेल्ट जागरूकता रैली में पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी

मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि मौसम के ठीक रहने से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details