हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू हिंसा के मामले में जहर खाकर थाने पहुंचा आरोपी पति, अस्पताल में तोड़ा दम - Domestic violence case Bilaspur

बिलासपुर में घरेलू हिंसा के मामले में आरोपी पति पूछताछ के लिए जहर खाकर थाने पहुंच गया. यहां व्यक्ति ने पुलिस वालों को बताया कि पत्नी से परेशान होकर उसने जहर खा लिया है. पुलिस आरोपी को अस्पताल ले गई लेकिन उसकी मौत हो गई.

Husband reached police station after consuming poison
पूछताछ को बुलाया तो जहर खाकर थाने पहुंचने पर पति की मौत

By

Published : Dec 8, 2019, 8:33 AM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर में घरेलू हिंसा के मामले में आरोपी पति पूछताछ के लिए जहर खाकर थाने पहुंच गया. यहां व्यक्ति ने पुलिस वालों को बताया कि पत्नी से परेशान होकर उसने जहर खा लिया है. पुलिस आरोपी को अस्पताल ले गई लेकिन उसकी मौत हो गई.

मामला बरमाणा थाना के तहत हुड्डु गांव का है, जहां नंदलाल (45) के खिलाफ उसकी पत्नी ने एक महीने पहले घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी. पत्नी ने शिकायत में कहा था कि शराब पीकर उसका पति मारपीट करता है. इससे उसके चेहरे पर घाव हो गए हैं. वह मनरेगा में काम कर पांच बच्चों का पालन पोषण करती है, लेकिन पति कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभाता है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, पुलिस ने कई बार आरोपी से पूछताछ करनी चाही लेकिन वह नहीं आया. लिहाजा कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट निकाला था. इसके बाद आरोपी पूछताछ के लिए बरमाणा थाना पहुंचा था. पूछताछ शुरू होने से पहले ही उसने कहा कि पेट में दर्द हो रहा है. वह अपनी पत्नी से दुखी है और उसने जहर खा लिया है. पुलिस आरोपी को एसीसी अस्पताल लेकर गई. तबीयत ज्यादा खराब होने पर आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया, लेकिन जहर का असर ज्यादा होने पर डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके.

वहीं, पुलिस ने मृतक की बेटी-दामाद, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों को संपर्क कर घटना की जानकारी दी, लेकिन सभी ने अस्पताल आने से मना कर दिया. डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने कहा कि मृतक के घरवाले उसका शव लेने नहीं आते हैं तो पुलिस ही उसका अंतिम संस्कार करेगी.

ये भी पढ़ें: पीओ सेल ने करसोग से दबोचा 2 साल से उदघोषित अपराधी, 10 साल पुराना था सड़क दुर्घटना का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details