हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज से 50 फीसदी रूट पर ही दौड़ेगी HRTC, ये है मामला - himachal hindi news

बिलासपुर के अंतर्गत शनिवार और रविवार को लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सुविधा नाम मात्र ही मिल पाएगी. एचआरटीसी की ओर से जिला में इस समय कुल 40 बस रूट के माध्यम से लोगों को बस सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, लेकिन शनिवार को केवल लोगों को 20 रूट्स पर ही बस सुविधा मिल पाएगी.

एचआरटीसी की बस सुविधा
एचआरटीसी की बस सुविधा

By

Published : Dec 5, 2020, 9:58 AM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के अंतर्गत शनिवार और रविवार को लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सुविधा नाम मात्र ही मिल पाएगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से सिर्फ 50 फीसदी बस सेवा ही मुहैया करवाई जाएगी. एचआरटीसी की ओर से कोरोना महामारी के दौरान बस सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, लेकिन नाम मात्र सवारी ही बसों को मिल रही है. इसके चलते आने वाले दिनों में कई और रूट भी बंद किए जा सकते हैं.

20 रूटों पर मिलेगी बस सुविधा

बसों को सवारी नहीं मिलने के चलते एचआरटीसी का घाटा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की ओर से जिला में इस समय कुल 40 बस रूट के माध्यम से लोगों को बस सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, लेकिन शनिवार को केवल लोगों को 20 रूट्स पर ही बस सुविधा मिल पाएगी. इससे लोगों को इन दिनों समस्या झेलनी पड़ सकती है.

एचआरटीसी को हो रहा नुकसान

हालांकि एचआरटीसी की ओर से इससे पहले भी बस सुविधा मुहैया करवाई जा रही थी, लेकिन एचआरटीसी को नुकसान झेलना पड़ रहा है. लोगों की सुविधा के लिए एचआरटीसी की ओर से चंडीगढ़, दिल्ली रूट्स पर बस सेवा शुरू की थी, लेकिन वर्तमान में दिल्ली रूट के लिए तो कोई बस सेवा नहीं है. वहीं, चंडीगढ़ रूट पर भी केवल नाम मात्र दो बस रूट ही चल रहे हैं.

कई रूट किए गए बंद

कोरोना महामारी के चलते एचआरटीसी की ओर से पूरी तरह से बस सेवा बंद कर दी गई थी, लेकिन बाद में कुछ एक रूट लोगों की सुविधा के लिए चलाए गए. बाद में कई रूट को बंद कर दिया गया. वहीं, चंडीगढ़ के लिए कुछ एक ही रूट बचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते बसों में लोग सफर करने से कतरा रहे हैं, जिससे एचआरटीसी को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें:किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में फंसे एचआरटीसी कर्मचारी, लोगों को हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details