हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बस अड्डा पर खड़ी निजी बसों से 200 रुपये प्रतिदिन वसूलेगा निगम

हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर बस अड्डा पर मौजूदा समय में खड़ी निजी बसों से 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूलेगा. निजी बस ऑपरेटर यूनियन बिलासपुर के प्रधान राजेश पटियाल ने इस पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि हमारे हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हम पहले से ही घाटे में चल रहे हैं. 3 मई से बसें खड़ी है. बैंक व फाइनेंस कंपनियों की किस्तें देना मुश्किल हो गया है.

PHOTO
फोटो

By

Published : May 14, 2021, 10:36 AM IST

Updated : May 14, 2021, 11:11 AM IST

बिलासपुर: बस अड्डा पर हड़ताल के समय से खड़ी निजी बसों से अब 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से निगम पैसा वसूलेगा. हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर ने इस संदर्भ में निजी बस ऑपरेटरों को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया है.

घुमारवीं बस अड्डे से बसों को हटाया

जानकारी के अनुसार निजी बस ऑपरेटरों ने गत 3 मई से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की है और तब से लेकर कुछ बसें बस अड्डा परिसर में ही खड़ी है. बस अड्डा परिसर में खड़ी इन निजी बसों के ऑपरेटरों से निगम ने 10 मई से पार्किग फीस वसूलने का निर्णय लिया है. इसके बावजूद भी कुछ निजी बस ऑपरेटरों ने अपनी बसों को बिलासपुर बस अड्डे से नहीं हटाया है, जबकि घुमारवीं बस अड्डे से बसों को हटा लिया गया है.

निजी बस ऑपरेटरों ने लगाए आरोप

निजी बस ऑपरेटर यूनियन बिलासपुर के प्रधान राजेश पटियाल ने इस पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि हमारे हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हम पहले से ही घाटे में चल रहे हैं. 3 मई से बसें खड़ी है. बैंक व फाइनेंस कंपनियों की किस्तें देना मुश्किल हो गया है. ऐसे में प्रतिदिन 200 रुपये कहां से दे पाएंगे.

फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग

राजेश पटियाल ने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है. साथ ही सरकार से उन्होंने निजी बसों को खड़ा करने के लिए उपयुक्त स्थान भी मुहैया कराने की मांग उठाई है. उधर, बिलासपुर एचआरटीसी आरएम किशोरी लाल यादव ने बताया कि मौजूदा समय में यहां 7 निजी बसें खड़ी है. घुमारवीं बस अड्डा से निजी बसों को हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच 15 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

Last Updated : May 14, 2021, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details