बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में अब लोगों को कुरियर कराने के लिए महंगे दाम नहीं चुकाने पड़ेंगे. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अब अपनी ही कुरियर सुविधा शुरू की है. ये सुविधा निगम के 27 डिपुओं पर मिल सकेगी
सवारियों के साथ-साथ कुरियर भी पहुंचाएगी HRTC, निगम के 27 डिपुओं पर मिलेगी सुविधा - HRTC himachal
एचआरटीसी ने शुरू की कुरियर सर्विस. 2017 में निजी कंपनी से करार रद्द करने के बाद यह सर्विस ठप हो गई थी, लेकिन अब निगम ने एक बार फिर से यह सेवा शुरू कर दी है.
![सवारियों के साथ-साथ कुरियर भी पहुंचाएगी HRTC, निगम के 27 डिपुओं पर मिलेगी सुविधा HRTC courrier service started again in himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5439185-919-5439185-1576846264639.jpg)
सवारियों के साथ-साथ कुरियर भी पहुंचाएगी HRTC
2017 में निजी कंपनी से करार रद्द करने के बाद यह सर्विस ठप हो गई थी, लेकिन अब निगम ने एक बार फिर से यह सेवा शुरू कर दी है. हिमाचल के लोगों को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो गया है.
वीडियो रिपोर्ट.
बता दें कि जनता की सुविधा के मद्देनजर अब अपने स्तर पर एचटीसी ने कुरियर व पार्सल सेवा शुरू कर दी है. बस अड्डा के प्रभारियों को कुरियर सेवा को सुचारू रूप से चलाने का जिम्मा सौंपा गया है. जनता की सुविधा को देखते हुए यह सेवा शुरू की गई है.
इतना ही नहीं कुरियर भेजने वाले लोगों को बकायदा पेमेंट के बाद रसीद काटकर भी दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि इस समय एचटीसी के हिमाचल प्रदेश में 27 डिपो कार्यरत हैं. इन सभी डिपो के माध्यम से कुरियर व पार्सल सेवा का संचालन किया जा रहा है.
सभी डिपो प्रबंधन को प्रबंध निदेशक कार्यालय शिमला से रेट लिस्ट जारी हुई है. इस संदर्भ में बिलासपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कोरियर सेवा शुरू कर दी गई है. अब निगम प्रबंधन अपने स्तर पर ही इस सेवा का संचालन कर रहा है.