हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सवारियों के साथ-साथ कुरियर भी पहुंचाएगी HRTC, निगम के 27 डिपुओं पर मिलेगी सुविधा - HRTC himachal

एचआरटीसी ने शुरू की कुरियर सर्विस. 2017 में निजी कंपनी से करार रद्द करने के बाद यह सर्विस ठप हो गई थी, लेकिन अब निगम ने एक बार फिर से यह सेवा शुरू कर दी है.

HRTC courrier service started again in himachal
सवारियों के साथ-साथ कुरियर भी पहुंचाएगी HRTC

By

Published : Dec 20, 2019, 6:32 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में अब लोगों को कुरियर कराने के लिए महंगे दाम नहीं चुकाने पड़ेंगे. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अब अपनी ही कुरियर सुविधा शुरू की है. ये सुविधा निगम के 27 डिपुओं पर मिल सकेगी

2017 में निजी कंपनी से करार रद्द करने के बाद यह सर्विस ठप हो गई थी, लेकिन अब निगम ने एक बार फिर से यह सेवा शुरू कर दी है. हिमाचल के लोगों को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट.
हालांकि हिमाचल के अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए कुरियर भेजने के शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है.जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी ने चंडीगढ़ की एक निजी कंपनी के साथ कुरियर सेवा के लिए करार किया था. कंपनी की ओर से 2016 और 2019 तक सेवाएं देने की बात हुई थी, लेकिन बीच में ही व्यवस्था लड़खड़ाने लगी और कंपनी भी अपने टर्म एंड कंडीशन पूरी नहीं कर पाई थी. जिसके चलते 2017 में निगम प्रबंधन ने कंपनी के साथ करार रद्द कर दिया था. इस अवधि के बाद कुरियर सेवा भी ठप होकर रह गई थी.
बता दें कि जनता की सुविधा के मद्देनजर अब अपने स्तर पर एचटीसी ने कुरियर व पार्सल सेवा शुरू कर दी है. बस अड्डा के प्रभारियों को कुरियर सेवा को सुचारू रूप से चलाने का जिम्मा सौंपा गया है. जनता की सुविधा को देखते हुए यह सेवा शुरू की गई है.
इतना ही नहीं कुरियर भेजने वाले लोगों को बकायदा पेमेंट के बाद रसीद काटकर भी दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि इस समय एचटीसी के हिमाचल प्रदेश में 27 डिपो कार्यरत हैं. इन सभी डिपो के माध्यम से कुरियर व पार्सल सेवा का संचालन किया जा रहा है.
सभी डिपो प्रबंधन को प्रबंध निदेशक कार्यालय शिमला से रेट लिस्ट जारी हुई है. इस संदर्भ में बिलासपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कोरियर सेवा शुरू कर दी गई है. अब निगम प्रबंधन अपने स्तर पर ही इस सेवा का संचालन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details