बिलासपुर: किसानों के आंदोलन का असर हिमाचल पथ परिवहन निगम पर भी पड़ने लगा है. बिलासपुर जिला से मरोत्तन-दिल्ली रूट पर भेजी गई बस दिल्ली में ही फंस गई है. पिछले करीब 10 दिनों से यह बस दिल्ली आईएसबीटी में ही खड़ी है. जब तक किसानों का आंदोलन खत्म नहीं हो जाता है, तब तक इस बस के वापस आने की कोई भी संभावना नहीं है, जिसका खामियाजा एचआरटीसी को भी भुगतना पड़ रहा है.
मरोत्तन-दिल्ली रूट पर भेजी बस दिल्ली में फंसी
एचआरटीसी के चालक-परिचालक भी दिल्ली में ही फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की मरोत्तन-दिल्ली रूट पर बस भेजी गई. इस बस का जिला भर के लोगों को लाभ मिलता था. झंडूता क्षेत्र के मरोत्तन से यह चलती थी. इसके चलते बरठीं होते हुए यह बस बिलासपुर पहुंचती थी.