बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सेवानिवृत्त सर्व कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर की बैठक घुमारवीं में आयोजित की गई. सेवानिवृत्त सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान अमित चंद ठाकुर ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई.
सेवानिवृत्त सर्व कर्मचारी संघ ने की घुमारवीं में बैठक, इन विषयों पर हुई चर्चा - bilaspur news
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सेवानिवृत्त सर्व कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर की बैठक घुमारवीं में आयोजित की गई. सेवानिवृत्त सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान अमित चंद ठाकुर ने इस बैठक की अध्यक्षता की.
इस दौरान हर माह की 20 तारीख को बिलासपुर और घुमारवीं में बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही संघ की सदस्यता के ऊपर विचार विमर्श किया गया. सभी सदस्यों से सदस्यता अभियान को और जोर-शोर से आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया.
बैठक में संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी से अनुरोध किया गया कि उनकी मांगों को बोर्ड प्रबंधन के सामने रखा जाए. कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान भी जल्द करवाया जाए. जिला सचिव बसीर दुर्रानी ने सभी सदस्यों का बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया. साथ ही अगले माह की 20 तारीख को बिलासपुर में होने वाली बैठक में भी पहुंचने का अनुरोध किया.