बिलासपुर:निजी बुक सेलर से महंगे दामों पर खरीदी जाने वाली प्रैक्टिकल व टेक्स्ट बुक से अब जमा एक व दो के विद्यार्थियों को राहत मिलेगी. स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला अब अपने ही प्रिंट के साथ यह नोटबुक छपवाने जा रहा है. वहीं, यह नोटबुक बाजार से कम दामों पर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी.
इस बात का खुलासा बिलासपुर दौरे पर पहुंचे स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने किया. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने यह निर्णय मंगाई के दौर को देखते हुए लिया है, क्योंकि बाजार में महंगे दामों पर यह नोटबुक विद्यार्थियों को मिलती हैं, जिसके चलते विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन सभी परेशानियों को मद्देनजर देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है और अगले सत्र से यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.