हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: जमा एक-दो के लिए अपने नोटबुक प्रिंट करवाएगा शिक्षा बोर्ड, महंगाई के चलते लिया गया फैसला

बिलासपुर दौरे पर पहुंचे स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने किया. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने यह निर्णय मंगाई के दौर को देखते हुए लिया है, क्योंकि बाजार में महंगे दामों पर यह नोटबुक विद्यार्थियों को मिलती हैं, जिसके चलते विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन सभी परेशानियों को मद्देनजर देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है और अगले सत्र से यह सुविधा मिलना भी शुरू हो जाएगी.

हिमाचल बोर्ड न्यूज, Himachal Board News
जमा एक-दो के लिए अपने नोटबुक प्रिंट करवाएगा शिक्षा बोर्ड

By

Published : Dec 12, 2019, 2:48 PM IST

बिलासपुर:निजी बुक सेलर से महंगे दामों पर खरीदी जाने वाली प्रैक्टिकल व टेक्स्ट बुक से अब जमा एक व दो के विद्यार्थियों को राहत मिलेगी. स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला अब अपने ही प्रिंट के साथ यह नोटबुक छपवाने जा रहा है. वहीं, यह नोटबुक बाजार से कम दामों पर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी.

इस बात का खुलासा बिलासपुर दौरे पर पहुंचे स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने किया. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने यह निर्णय मंगाई के दौर को देखते हुए लिया है, क्योंकि बाजार में महंगे दामों पर यह नोटबुक विद्यार्थियों को मिलती हैं, जिसके चलते विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन सभी परेशानियों को मद्देनजर देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है और अगले सत्र से यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

वीडियो.

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शुरुआती चरण में अभी तक इन दो कक्षाओं को ही चिन्हित किया गया है. इस दौरान रिस्पांस सही रहा तो आगामी सभी कक्षाओं में इसकी सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी. वहीं, आठवीं व दसवीं कक्षा के भी वह जल्दी इस तरह की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं. जिसके लिए जल्दी बोर्ड एक बैठक का आयोजन करेगा और उसके बाद आगामी कार्ययोजना पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.

इस तरह की सुविधा मिलने से विद्यार्थियों को बाजार में महंगे दामों से नोटबुक नहीं खरीदनी होगी. बोर्ड का यह निर्णय कितना सही रहेगा, यह आगामी अगले सत्र से मिलने वाली मांग से बताया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में शुरू हुई बर्फबारी, ऊपरी क्षेत्रों में आवाजाही ठप होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details