बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर के समीप एक होमगार्ड के जवान ने एक छोटी सी बच्ची को बुरी तरह से बेरहमी से पीटा. डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया.
Viral Video: नैना देवी मंदिर में बच्ची की पिटाई करने वाला होमगार्ड का जवान ड्यूटी से बर्खास्त - डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल
मंदिर के होमगार्ड के इंचार्ज बिबेन्दर गोल्डी ने इस वीडियो की पुष्टि की है. होमगार्ड के ऊपर मंदिर अधिकारी दुर्गा दास ने कार्रवाई करते हुए होमगार्ड को तुरंत मंदिर श्री नैना देवी की ड्यूटी से हटाया.
यह बच्ची श्रद्धालुओं को भीख मांगने के लिए तंग कर रही थी और श्रद्धालुओं के हाथों से पैसे छीन लेती थी जब यह बच्ची यात्रियों को भीख के लिए तंग कर रही थी तो होम गार्ड के जवान ने इसे भगाया और फिर उसकी पिटाई कर दी.
डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा ने बताया कि होमगार्ड के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली गई है और होमगार्ड को ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है. डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि लड़की मिल नहीं रही थी जैसे ही लड़की मिली है पुलिस लड़की का मेडिकल करवा रही है और होमगार्ड के खिलाफ आगामी कार्रवाई कर रही है.