बिलासपुरः श्री नैना देवी मंदिर में 5 दिवसीय होला मेला उत्सव 17 से 21 मार्च तक चलेगा.माता श्री नैना देवी का मंदिर आंनदपुर साहिब से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर एक पहाड़ी पर स्थित है. ज्यादातर होला मोहल्ला आंनदपुर साहिब आने वाले श्रद्धालु श्री नैना देवी मंदिर जरूर पहुंचते हैं.
नैना देवी में होला मोहल्ला मेले की धूम, सुबह से ही मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा
श्री नैना देवी मंदिर में 5 दिवसीय होला मेला उत्सव 17 से 21 मार्च तक चलेगा. माता श्री नैना देवी का मंदिर आंनदपुर साहिब से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर एक पहाड़ी पर स्थित है. ज्यादातर होला मोहल्ला आंनदपुर साहिब आने वाले श्रद्धालु श्री नैना देवी मंदिर जरूर पहुंचते हैं.
सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा मंदिर में लगना शुरू हो गया. पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. होला मोहल्ला आनंदपुर साहब में दर्शन करके श्रद्धालु माता श्री नैना देवी के दरबार में और गुरु का लाहौर में दर्शन करके वापस अपने घरों को जाते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुप में मंदिर भेजा गया.
मंदिर अधिकारी दुर्गादास के निर्देशों से भीड़ पर सुरक्षाकर्मियों ने नियंत्रण बनाए रखा और आराम से श्रद्धालुओं को माता के दर्शन लाइनों में करवाए गए. मंदिर न्यास के अधीक्षक तुलसीराम और रामकृष्ण शर्मा ने भी मंदिर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी.