हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हॉकी सेंटर बिलासपुर से ऊना होगा शिफ्ट, नोटिफिकेशन जारी - बिलासपुर स्टेट स्पोर्ट्स हॉस्टल

बिलासपुर साईं हॉस्टल का हॉकी सेंटर जल्द ही ऊना शिफ्ट किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी है. वहीं, ऊना से एथलेटिक्स सेंटर को बिलासपुर शिफ्ट किया जाएगा.

फाइल फोटो

By

Published : Sep 27, 2019, 5:46 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश सरकार ने हॉकी सेंटर को बिलासपुर से ऊना शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. ऐसे में मौजूदा समय में हॉस्टल में कोचिंग ले रहे खिलाड़ियों को ऊना शिफ्ट करने की तैयारी है.
हालांकि इसके स्थान पर अब ऊना से एथलेटिक्स के खिलाड़ी बिलासपुर भेजे जाएंगे. जानकारी के अनुसार, बिलासपुर स्टेट स्पोर्ट्स हॉस्टल की ब्वायज हॉकी को ऊना शिफ्ट करने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है.

विजय कुमार, पूर्व हॉकी खिलाड़ी

हॉकी सेंटर शिफ्ट होने से जिला में हॉकी के अस्तित्व पर खतरा पड़ सकता है. हॉकी खेल में बिलासपुर ने अपनी विशेष पहचान बनाई है, लेकिन सेंटर बंद होने की स्थिति में हॉकी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स विरान हो जाएगा और जिला के खिलाड़ियों को ऊना शिफ्ट होना पड़ेगा.

खेल विशेषज्ञों का सुझाव है कि बिलासपुर का सेंटर बंद करने की बजाय यहां पर हॉकी का एक और सेंटर खोलना चाहिए. एक सेंटर में लड़कों और दूसरे सेंटर में लड़कियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए. वहीं, प्रदेश सरकार के इस निर्णय के बाद स्पोर्ट्स हब के रूप में विशेष पहचान बनाने वाले बिलासपुर को ये दूसरा झटका है.

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बिलासपुर ट्रेनिंग सेंटर के वॉलीबॉल खिलाड़ियों के भविष्य पर पहले से ही संकट मंडरा रहा है. बीते करीब नौ महीने से वॉलीबॉल कोच न होने के कारण खिलाड़ी बिना कोचिंग के खेल रहे हैं.

बिलासपुर के वॉलीबॉल सेंटर को भी जम्मू शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी, लेकिन अभी तक ऐसा भी नहीं हो पाया है. ऐसे में वॉलीबॉल खिलाड़ियों को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा हैं. वहीं, पूर्व हॉकी खिलाड़ी विजय कुमार का कहना है कि बिलासपुर से हॉकी सेंटर का शिफ्ट होना बड़े दुर्भाग्य की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details