बिलासपुर: लुहणू क्रिकेट मैदान में इन दिनों हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वाधान में अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. जिसमें हिमाचल महिला टीम की 22 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं. जानकारी देते हुए महिला टीम की कोच शिवानी ने बताया कि यह टीम ग्वालियर में होने वाली नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. उन्होंने बताया कि इस टीम में बिलासपुर की दो खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे हिमाचल की खिलाड़ी भाग ले रही हैं.
नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता: हिमाचल की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम बहा रही पसीना - नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता
महिला टीम की कोच शिवानी ने बताया कि यह टीम ग्वालियर में होने वाली नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. उन्होंने बताया कि इस टीम में बिलासपुर की दो खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे हिमाचल की खिलाड़ी भाग ले रही हैं. शिवानी ने बताया कि बिलासपुर में यह टीम खूब पसीना बहा रही है. बिलासपुर की आवोहवा क्रिकेट खेल के अनुरूप उपयुक्त है. उन्होंने बताया कि टीम 18 फरवरी को यहां से रवाना हो जाएगी.
हिमाचल की अंडर-19 महिला क्रिकेट
शिवानी ने बताया कि बिलासपुर में यह टीम खूब पसीना बहा रही है. बिलासपुर की आवोहवा क्रिकेट खेल के अनुरूप उपयुक्त है. उन्होंने बताया कि टीम 18 फरवरी को यहां से रवाना हो जाएगी. कोच शिवानी ने बताया कि अंडर-19 प्रतियोगिता में देशभर की टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें हिमाचल की टीम ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसको लेकर प्रतिदिन अभ्यास मैच महिला खिलाड़ियों के करवाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 5 जिलों में चल रही फसल विविधीकरण योजना, किसानों की आय दोगुना करना है लक्ष्य