बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम ने एक और उपलब्धि हासिल (Himachal handball team got silver)की है. सीनियर, जूनियर महिला टीम के बाद अब सब जूनियर महिला टीम ने भी देश मे प्रदेश का नाम रोशन किया है. हिमाचल की सब जूनियर महिला टीम ने अपने लीग मैच के साथ साथ क्वार्टर फाइनल मैच व सेमीफाइनल मैच एकतरफा मुकाबले में जीते. हिमाचल सब जूनियर महिला टीम का फाइनल मुकाबला रोमाचक रहा.
भारतीय हैंडबॉल संघ और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ ने लखनऊ केकेडी बाबू स्टेडियम में 37वीं कनिष्ठ महिला वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में हिमाचल जूनियर महिला टीम बेहतरी प्रदर्शन किया व रजत पदक हासिल किया. हिमाचल टीम के मैनेजर चन्दन ठाकुर व कोच शिवानी गौतम ने बताया कि हिमाचल का लीग का पहला मैच तमिलनाडु के साथ हुआ, जिसमें हिमाचल ने तमिलनाडु को एकतरफा मुकाबले में 21-2 से पराजित किया.