हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सब जूनियर महिला हैंडबॉल टीम ने उत्तर प्रदेश में दिखाया जलवा, रजत पदक लेकर प्रदेश का नाम चमकाया - Himachal sub junior women handball team

हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम ने एक और उपलब्धि हासिल (Himachal handball team got silver)की है. सीनियर, जूनियर महिला टीम के बाद अब सब जूनियर महिला टीम ने भी देश मे प्रदेश का नाम रोशन किया और रजत पदक हासिल किया.

Himachal sub junior women handball team
हिमाचल सब जूनियर महिला हैंडबॉल टीम

By

Published : Mar 3, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 5:56 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम ने एक और उपलब्धि हासिल (Himachal handball team got silver)की है. सीनियर, जूनियर महिला टीम के बाद अब सब जूनियर महिला टीम ने भी देश मे प्रदेश का नाम रोशन किया है. हिमाचल की सब जूनियर महिला टीम ने अपने लीग मैच के साथ साथ क्वार्टर फाइनल मैच व सेमीफाइनल मैच एकतरफा मुकाबले में जीते. हिमाचल सब जूनियर महिला टीम का फाइनल मुकाबला रोमाचक रहा.


भारतीय हैंडबॉल संघ और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ ने लखनऊ केकेडी बाबू स्टेडियम में 37वीं कनिष्ठ महिला वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में हिमाचल जूनियर महिला टीम बेहतरी प्रदर्शन किया व रजत पदक हासिल किया. हिमाचल टीम के मैनेजर चन्दन ठाकुर व कोच शिवानी गौतम ने बताया कि हिमाचल का लीग का पहला मैच तमिलनाडु के साथ हुआ, जिसमें हिमाचल ने तमिलनाडु को एकतरफा मुकाबले में 21-2 से पराजित किया.

दूसरे मैच में उड़ीसा को भी एकतरफा मुकाबले में 17 - 3 से पराजित किया. हिमाचल जूनियर महिला हैंडबॉल टीम का क्वाटर फाइनल मैच महाराष्ट्रा के साथ हुआ,जिसमें हिमाचल ने महाराष्ट्रा को 19-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अपने सेमीफाइनल मैच में हिमाचल की लडकियों ने राज्यस्थान को भी एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया.इस मैच में हिमाचल ने राज्यस्थान को 20 - 8 से पराजित किया. हिमाचल प्रदेश सब जूनियर महिला टीम का फाइल मुकाबला हरियाणा के साथ हुआ,जिसमें हिमाचल को हरियाणा ने 25-32 से पराजित किया.हिमाचल प्रदेश कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम ने 37वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में प्रति व्यक्ति आय ने पार किया दो लाख का आंकड़ा, सीएम ने सदन में रखी आर्थिक सर्वे रिपोर्ट

Last Updated : Mar 3, 2022, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details