हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद को मिले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, कांग्रेस ने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद में आज नगर परिषद के लिए चुनाव हुए. जिसमें वोटिंग के द्वारा मुकेश शर्मा को नगर परिषद का अध्यक्ष चुना गया. जबकि मीनाक्षी को उपाध्यक्ष चुना गया. उपमंडल निर्वाचन अधिकारी हुसन चंद ने पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Himachal Pradesh's smallest city council
Himachal Pradesh's smallest city council

By

Published : Jan 20, 2021, 11:07 PM IST

बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद में आखिरकार आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का फैसला हो गया है. यहां कांग्रेस ने बाजी मारी है. हालांकि पिछले कईं वर्षों से भाजपा का अध्यक्ष पद पर कब्जा रहा है. लेकिन इस बार कांग्रेस उसमें सेंधमारी करने में पूरी तरह सफल रही है.

वीडियो.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया

आज ये चुनाव नगर परिषद कार्यालय में संपन्न हुए. जिसमें वोटिंग के द्वारा मुकेश शर्मा को नगर परिषद का अध्यक्ष चुना गया. जबकि मीनाक्षी को उपाध्यक्ष चुना गया. उपमंडल निर्वाचन अधिकारी हुसन चंद ने पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई और वोटिंग के माध्यम से अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद के लिए मुकेश शर्मा को चार मत मिले जबकि मीरा देवी को तीन मत मिले और अध्यक्ष पद पर मुकेश शर्मा निर्वाचित घोषित रहे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर रामलाल ने दिलाया विकास का भरोसा

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर रामलाल ने जहां पर विजेता अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी वहीं उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए जो भी जरूरत होगी वह उसे पूरा करेंगे. यहां तक कि अपने विधायक निधि से भी श्री नैना देवी के लिए फंड जारी करेंगे. जिससे इस शहर का विकास हो सके और लोगों को समुचित सुविधाएं मिलें. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रदीप शर्मा, पार्षद दिशा शर्मा, पार्षद प्रवीण कुमार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष महेश शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details