हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक साल के बच्चों को लगने वाले टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश अव्वल, 17 राज्यों में हुआ था सर्वे - Government of India

एक साल के बच्चों में लगने वाले टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश देश के अन्य राज्यों से आगे आया है. 2020 में करवाए गए सर्वे में हिमाचल प्रदेश में 89.3 टीकाकरण हुआ है और अन्य राज्य इस आंकड़े से कम है. इस साल यह सर्वे देश के 17 राज्यों में आयोजित हुआ था, जिसमें हिमाचल प्रदेश इस सर्वे में प्रहले स्थान पर आया है. वहीं, बिलासपुर जिला में 92 प्रतिशत से ज्यादा टीकाकरण किया जा चुका है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 21, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 10:33 AM IST

बिलासपुर:एक साल के बच्चों में लगने वाले टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश देश के अन्य राज्यों में पहले स्थान पर है. साल 2020 में करवाए गए सर्वे में हिमाचल प्रदेश में 89.3 टीकाकरण हुआ है. वहीं, अन्य राज्य इस आंकड़े में पीछे हैं. बिलासपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि ये सर्वे गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित करवाया जाता है, जिसमें नेशनल फैमिली हेल्थ की ओर से यह सर्वे देश में एक ही समय में होता है.

पहले स्थान पर रहा हिमाचल

इस साल यह सर्वे देश के 17 राज्यों में आयोजित हुआ था, जिसमें हिमाचल प्रदेश इस सर्वे में पहले स्थान पर आया है. वहीं, बिलासपुर जिला में 92 प्रतिशत से ज्यादा टीकाकरण किया जा चुका है. एमओएच ने बताया कि हर साल यह सर्वे करवाया जाता है, जिसमें सरकार की योजनाओं के बारे एक विशेष टीम का गठन फैमिली हेल्थ मिशन की ओर से करवाया जाता है. इसमें यह टीम स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी योजनाओं की जांच करती है.

देश के 17 राज्यों से आगे हिमाचल
यह टीम लोगों सहित राज्यभर के स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर यह जांच करती है कि आखिरकार में सरकार की योजनाओं की सुविधा लोगों तक कितनी पहुंची है. ऐसे में सर्वे की जब अंतिम रिपोर्ट तैयार की गई तो हिमाचल प्रदेश में टीकाकरण में देश के 17 राज्यों से आगे आया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला भी सबसे आगे है. जानकारी के अनुसार इस सर्वे में एक साल के बच्चों को लगने वाले पोलियो, खसरा, काली खांसी, टेटनस आदि टीकों की जांच की जाती है कि कितने टीके अभी तक बच्चों को लगाए जा चुके है.

टीम करती है जांच

एक साल के बच्चों को लगने वाले यह टीके आखिरकार धरातल रिपोर्ट पर कितने लाभदायक सिद्व है, इसकी भी जांच की जाती है. बिलासपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि टीकाकरण सर्वे में हिमाचल प्रदेश भारत वर्ष में प्रथम स्थान पर रहा है. यह सर्वे देश के 17 राज्यों में आयोजित किया गया था, जिसमें हिमाचल प्रदेश प्रथम रहा है.

यह है राज्यों का आंकड़ा

  • हिमाचल प्रदेश- 89.3
  • वेस्ट बंगाल-87.8
  • कनार्टक-84.1
  • गोवा-81.9
  • सिक्कम-80.6
  • तेलंगाना-79.1
  • केरला-77.8
  • गुजरात-76.3
  • महाराष्ट्र-73.5
  • अरूणाचल प्रदेश-73
  • मिजोरम-72.5
  • बिहार-71
  • मणिपुर-69.8
  • त्रिपुरा-69.5
  • असाम-66.4
  • मेद्यालय-63.8
  • नागालैंड-57.9
Last Updated : Dec 21, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details