बिलासपुर:विजय हजारे खिताब जीतने के बाद उत्साहित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आगामी 8 जनवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट के हिमाचल के पहले मैच को लेकर हिमाचल प्रदेश की टीम बिलासपुर में इन दिनों पसीना बहा रही है. जिले के ऐतिहासिक लुहणु क्रिकेट मैदान में एचपीसीए के तत्वावधान में क्रिकेट टीम हैड कोच अनुज पाल दास की रहनुमाई में क्रिकेट खेल की बारिकियां सीख रही है. हिमाचल टीम अपना पहला मैच बड़ौदा, ओडिसा और कर्नाटक के साथ खेलेगी, जबकि अन्य मैच हिमाचल में होंगे. (Himachal Pradesh Cricket Team) (COL CK NAYUDU tournament) (Himachal Cricket Team Practicing in Bilaspur)
टीम हैड कोच अनुज पाल दास जो कि बिलासपुर से संबंध रखते हैं, ने बताया कि टीम की तैयारियां पूरी हैं और इन चार दिवसीय मैचों में हिमाचल की टीम अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में टीम द्वारा मैच प्रतिस्पर्धा और फिटनेस पर ध्यान दिया जा रहा है. टीम के सहायक कोच अजय मोहन शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम उत्साह से लबरेज हैं औरआगामी चुनौतियों को पार पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं, टीम के ट्रेनर जरनैल सिंह ने बताया कि बिलासपुर की आबोहवा क्रिकेट की फिटनेस के लिए अनुकूल है.