बिलासपुरःप्रदेश ब्यूटीशियन एसोसिएशन जिला बिलासपुर की इकाई की बैठक मंगलवार को शहर के डियारा सेक्टर में स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर के परिसर में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन की जिला प्रधान सुनीता शर्मा ने की. बैठक में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सोहन लाल चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
कारोबार में नुकसान की समीक्षा
बैठक में कोरोना महामारी के कारण ब्यूटी पॉर्लर संचालक और इससे जुड़े कारोबार को हुए नुकसान की समीक्षा की गई और आगामी कार्य योजना बनाई गई. इसके अलावा जिला कार्यकारिणी में सदस्यों के पदों में विस्तार की कार्रवाई भी की गई.