हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक, प्रदेश सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप - बिलासपुर पेंशनर्स फेडरेशन बैठक

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक उपमंडल मुख्यालय संतोषी मंदिर सभागार में प्रदेश अध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में प्रदेश सरकार पर पेंशनर्स की मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाए गए.

पेंशनर्स फेडरेशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संतोषी मंदिर सभागार में आयोजित

By

Published : Sep 14, 2019, 7:27 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ. यह बैठक उपमंडल मुख्यालय संतोषी मंदिर सभागार बिलासपुर में प्रदेश अध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश सरकार पर पेंशनर्स की मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया गया.

संघ के प्रधान हिम्मत राम शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पेंशनर्स की मांगों को अनदेखा किया है. जय राम सरकार ने विधायकों और पूर्व विधायकों को मालामाल किया है. जिसकी महासंघ घोर निंदा करता है. संघ ने चेताया की मुख्यमंत्री संघ के साथ बैठक निश्चित करें नहीं तो पेंशनर्स आगामी कार्रवाही करने पर विवश हो जाएंगे.

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व वीरभद्र के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने सेवानिवृत्ति के उपरांत 65, 70 और 75 वर्ष की आयु सीमा पूरी करने पर डीए देने का वायदा किया था. जिसको अभी तक पूरा न किया गया है. पेंशनर्स ने भाजपा सरकार को बनाने में अहम भूमिका अदा की थी लेकिन सरकार ने अभी तक इस मांग को पूरा करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. संघ ने इस मांग को जल्द पूरा करने का सरकार से आग्रह किया है.

संघ ने इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार से हिमाचल पेंशनर्स कल्याण बोर्ड और संतुलित जेसीसी के गठन 2003 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन लाभ देने और हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के पेंशनर्स का शीघ्र स्थाई हल और उनके डीए के एरियर का भुगतान तत्काल करने की भी मांग की थी.

संघ ने सरकार को चेताया की वह अधिकारियों के बहकावे में न आए क्योंकि वह सरकार को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं. बैठक में संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव 18 अक्तूबर को करवाए जाने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details