बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक केडी हिमाचली ने बताया कि तीन तलाक बिल पास होने से गदगद है. हिमाचल मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा अब निकाह हलाला और एक से ज्यादा विवाह प्रथा का अंत करने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. इस बाबत जल्द ही मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और पूर्ण विश्वास है कि उस ओर से फैसला पक्ष में आएगा.
यह बात मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक केडी हिमाचली ने प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल में तीन तलाक के केस बेहद कम हैं. बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिलों से एक एक मामला हो चुका है, लेकिन यह आंकड़ा देश के अन्य राज्यों के मुकाबले बेहद कम है. ऐसे में मोदी सरकार द्वारा लोकसभा के बाद राज्यसभा में पारित बिल के बाद मुस्लिम महिलाओं ने राहत की सांस ली है और इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने मोदी सरकार से देश में सिविल कॉमन कोड लागू किए जाने की वकालत की है. केडी हिमाचली ने कहा कि तीन तलाक बिल पारित होने पर देश भर में मुस्लिम समाज में खुशी की लहर है. उन्होंने विशेष तौर पर डॉ. इंद्रेश कुमार का तहेदिल से आभार जताया है जिन्होंने तीन तलाक बिल के हक में वोट डालकर इसे कानूनी शक्ल दी है.