बिलासपुर:लोगों की समस्याओं को लेकर हिमाचल किसान एवं जन कल्याण सभा ने महात्मा गांधी जयंती पर शहीद स्मारक घुमारवीं में धरना प्रदर्शन व आधे दिन का अनशन किया. यह धरना प्रदर्शन सभा के प्रदेशाध्यक्ष बृज लाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया. किसानों एव अन्य जनमानस की सभी समस्याओं को लेकर यह धरना स्वतंत्रता सेनानी स्मारक में महात्मा गांधी की जयंती मनाकर शुरू किया गया.
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है. अध्यक्ष बृजलाल शर्मा ने कहा कोरोना महमारी के चलते सभी वर्गों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों की दशा इतनी दयनीय है कि किसान देश व प्रदेश में आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं. वहीं, बेसहारा पशुओं का आज दिन तक कोई प्रबंध नहीं किया गया है. ये बेसहारा पशु किसानों की फसल को उजाड़ने में कोई कसर नहीं रख रहे हैं और जानलेवा हमले कर रहे हैं.
बृज लाल शर्मा ने कहा कि बेसहारा पशुओं ने कई लोगों को घायल और कई को मौत के घाट भी उतार दिया है, लेकिन अभी तक इन बेसहारा पशुओं का कोई हल नहीं निकला है. ऐसे में इन पशुओं का हल जल्द न निकलने पर बहुत बड़ा जन आंदोलन होगा.