बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता प्रेम कौशल शुक्रवार को बिलासपुर के इंदिरा भवन में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेताओं द्वारा लोकतांत्रिक भावनाओं के विपरीत विरोधाभासी बयानबाजी की गई है. भाजपा में प्रधानमंत्री से लेकर नीचे तक नेताओं द्वारा इसी तरह की असभ्य शब्दों वाली भाषा का अनुसरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन लोकसभा चुनाव में आम जनता भाजपा को तड़ीपार करेगी, क्योंकि इस तरह के तड़ीपार व टपोरी शब्दों का प्रयोग भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है. इस तरह के विरोधाभासी शब्दों का प्रयोग पहले कभी नहीं हुआ है.
'इस बार के लोकसभा चुनाव में लोकतांत्रिक भावनाओं के विपरीत विरोधाभासी बयानबाजी, जनता BJP को करेगी तड़ीपार' - हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पाटी प्रवक्ता प्रेम कौशल
प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने तो इन चुनावों में सारी हदें पार कर दी हैं. वह शुक्रवार को बिलासपुर के इंदिरा भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने तो इन चुनावों में सारी हदें पार कर दी हैं. वह शुक्रवार को बिलासपुर के इंदिरा भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. कौशल ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राधा स्वामी समुदाय के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की है, जो निंदनीय हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी सामाजिक भावनाओं के विपरीत 'बली', 'अली' जैसे बयान दिए जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व सांसद अनुराग ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि सासंद अनुराग ठाकुर अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आस्तित्व के कारण राजनीति में आए हैं. उनका अपना कोई राजनैतिक आस्तित्व नहीं है.
प्रेम कौशल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामलाल एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, पूर्व मंत्री व विधायक रहे हैं व अब भी विधायक हैं और किसान परिवार से हैं. प्रेम कौशल ने ऊना जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में आरा मशीने ने सर्वोच्च न्यायालसय व ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों पर बंद हुई थी. उस समय रामलाल ठाकुर ने वन मंत्री के पद पर रहते हुए सरकार के माध्यम न्यायालय में याचिका दायर आरा मशीनों को चलवाने का प्रयास किया. उन्होंने प्रवीण शर्मा पर चुनाव के समय भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन चुनाव में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है.