बिलासपुर:नवनियुक्त उपनिदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर मोहिंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जो कमियां हैं, उन्हें पहले ढूंढा जाएगा और फिर उन्हें दूर करने के प्रयास किए जाएंगे.
सरकारी स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों के साथ रखने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए बच्चों का सरकारी स्कूलों की ओर अधिक रूझान बढ़ाने के प्रयास भी किए जाएंगे. उन्होंने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है.
मोहिंद्र कुमार जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा में प्रधानाचार्य पद से पदोन्नत होकर आए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बच्चों के लिए वर्दियों की व्यवस्था में अपने स्तर पर अधिक सुधार करने का भी प्रयास किया जाएगा. जिलाभर के बच्चों को चौमुखी शिक्षा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे. सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी.
बता दें कि जिला कांगड़ा के ज्वाली के रहने वाले मोहिंद्र कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2001 में कांगड़ा के कुठेड़ स्कूल में हिंदी प्रवक्ता के रूप में शुरूआत की थी. इसके बाद प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत होकर सदुबडग्रां, ज्वाली व पलॉड़ा स्कूल में अपनी सेवाएं दी. उन्होंने गुगलाड़ा स्कूल से उच्च शिक्षा उपनिदेशक के रूप में प्रमोट होकर बिलासपुर कार्यभार संभाला है. शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने का निर्णय नवनियुक्त उपनिदेशक मोहिंद्र सिंह ने लिया है.
ये भी पढ़ें:UG पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाओं को लेकर असमंजस, शिक्षा विभाग कर रहा विचार