बिलासपुर: सचिव सीनियर सिविल जज जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, बिलासपुर आक्षी शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जनता की सुविधा के लिए जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, बिलासपुर ने हैल्प लाईन नंबर जारी किए हैं.
कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के मुफ्त कानूनी सहायता व सलाह के लिए प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबरों, टोल फ्री नंबर-15100, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला, सचिव सीनियर सिविल जज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर 01978-221452. उपमंडलीय विधिक सेवा समिति, बिलासपुर के दूरभाष नंबर 01978-224887 और उपमंडलीय विधिक सेवा समिति, घुमारवीं के दूरभाष नंबर पर 01978-254080 पर संपर्क कर सकता है.