हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दोपहिया वाहन पर दोनों सवारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य, आदेशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर एएसपी अमित कुमार ने बताया कि बिना हेलमेट दोपहिया दौड़ाने वाले चालकों के चालान किए जा रहे हैं. साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी पुलिस द्वारा मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यदि फिर कोई नियमों की पालना नहीं कर रहा है, तो उसका कम से कम एक हजार रुपये का चालान किया जा रहा है.

दोपहिया वाहन पर दोनों सवारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य
दोपहिया वाहन पर दोनों सवारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य

By

Published : Feb 25, 2021, 8:30 PM IST

बिलासपुर:दो पहिया वाहनों पर डबल सवारी हेलमेट अनिवार्य है. बाइक पर पीछे बैठे शख्स को भी हेलमेट पहनना जरूरी है. इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है. नियमों अवहेलना पर बिलासपुर पुलिस सख्त हो गई है.

नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

बिलासपुर एएसपी अमित कुमार ने बताया कि इसे लेकर पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने जिला भर के सभी थानों में आदेश जारी कर दिए हैं. बिना हेलमेट दोपहिया दौड़ाने वाले चालकों के चालान किए जा रहे हैं. साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी पुलिस द्वारा मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यदि फिर कोई नियमों की पालना नहीं कर रहा है, तो उसका कम से कम एक हजार रुपये का चालान किया जा रहा है.

वीडियो

लोगों से नियमों के पालन करने की अपील

एएसपी अमित कुमार का कहना है कि पूरे जिला में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान को शुरू किया गया है. हालांकि, पुलिस द्वारा ऐसे चालकों को समझाया भी जा रहा है, लेकिन यदि कोई नहीं मानता है तो उसका चालान भी पुलिस कर रही है. दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंकाएं काफी ज्यादा रहती है. जिसके चलते यह अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने सहित दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: एमसी चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनता का साथ, पार्टी से बगावत करने पर होगी कार्रवाई: राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details