बिलासपुर:दो पहिया वाहनों पर डबल सवारी हेलमेट अनिवार्य है. बाइक पर पीछे बैठे शख्स को भी हेलमेट पहनना जरूरी है. इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है. नियमों अवहेलना पर बिलासपुर पुलिस सख्त हो गई है.
नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई
बिलासपुर एएसपी अमित कुमार ने बताया कि इसे लेकर पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने जिला भर के सभी थानों में आदेश जारी कर दिए हैं. बिना हेलमेट दोपहिया दौड़ाने वाले चालकों के चालान किए जा रहे हैं. साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी पुलिस द्वारा मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यदि फिर कोई नियमों की पालना नहीं कर रहा है, तो उसका कम से कम एक हजार रुपये का चालान किया जा रहा है.