हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कहीं लोगों के लिए जान का दुश्मन ना बन जाए किरतपुर नेरचौक फोरलेन, प्रशासन की मनाही के बावजूद लोग कर रहे सफर - किरतपुर नेरचौक फोरलेन न्यूज

अगर आप किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर सफर करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए है. जिला प्रशासन की ओर से फोरलेन में वाहनों के नहीं चलने के आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन सफर करने वाले पर्यटक नहीं मान रहे हैं. जिसके कारण शुक्रवार को लगभग सैकड़ों गाड़ियां टनल के अंदर फंसी रही.

किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर भारी ट्रैफिक
किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर भारी ट्रैफिक

By

Published : Jun 16, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 10:55 PM IST

किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर प्रशासन की मनाही के बावजूद लोग कर रहे सफर

बिलासपुर:किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर आए दिन अजीबो गरीब तस्वीरें देखने को मिल रही है. फोरलेन इन दिनों पर्यटकों व लोगों के लिए जान का दुश्मन बन गया है. यहां पर जाम की इतनी बुरी स्थिति पैदा हो रही है कि पर्यटक अब एक दूसरे को मारने पर उतारू भी हो गए हैं. ऐसा ही एक वाक्या शुक्रवार को किरतपुर नेरचौक फोरलेन के गड़ा मोड़ा टनल के पास देखा गया. हालात ऐसे हो गए कि एक गाड़ी से निकलकर पर्यटक अपने हाथ में पत्थर लेकर लोगों की गाड़ी में पत्थर मारने की धमकी देने लगे, क्योंकि लंबे समय से लगे इस जाम से परेशान होकर एक पर्यटक ने अपना आपा खो दिया और खुद ही हाथ में पत्थर लेकर लोगों को मारने की धमकी देते हुए अपनी गाड़ी को इस जाम से निकालने लगा.

फोरलेन को बंद करने के आदेश:बता दें, एक तरफ तो जिला प्रशासन की ओर से फोरलेन में वाहनों के नहीं चलने के आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन धरातल पर देखा जाए तो यहां पर धना-धन सैकड़ों की तादाद में गाड़ियां निकल रही है. शुक्रवार को लगभग सैकड़ों गाड़ियां टनल के अंदर फंसी रही, क्योंकि जाम इतना ज्यादा हो गया कि यहां पर इस जाम को नियंत्रण करने के लिए एनएचआई व पुलिस के जवानों के भी हाथ खड़े हो गए. अब हैरान करने की बात यह है कि जब इस फोरलेन को बंद करने के आदेश हुए हैं तो फिर यह गाड़ियां किस तरह से इस फोरलेन में प्रवेश कर रही है.

घंटों मार्ग के खुलने का इंतजार करते हैं पर्यटक:आपको बताते चले कि मैदानी राज्यों से कुल्लू मनाली के लिए सफर करने वाले पर्यटक अब किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर जबरन सफर करने पर आतुर हो गए हैं. यहां रोजाना मनाली के दीवाने चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक यहां मनाली की तरफ सफर कर रहे हैं. सभी पर्यटक वाया किरतपुर से होकर नए फोरलेन पर सफर करना चाहते हैं, लेकिन इस फोरलेन की पहली सुरंग कैंची मोड़ पर बेरीकेटिंग होने से यहां रोजाना पर्यटक घंटों तक इस मार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

पर्यटक खुद खोल रहे फोरलेन बैरिकेड:सफर के दीवाने इतने आतुर हैं कि वह खुद ही पुलिस व कंपनी द्वारा लगाए गए बेरीकेट को खोलने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. इसी तरह के एक मामले में एक व्यक्ति को पुलिस थाना के चक्कर भी काटने पड़े हैं. एक व्यक्ति पर स्वारघाट थाने में खुद ही बैरिकेड खोलने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मार्ग पर निर्माण में लगे ट्रक और कुछ स्थानीय वाहनों को देखकर पर्यटकों के वाहन रूक रहे हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि कुछ विशेष वाहनों को इस मार्ग से जाने का अवसर दिया जा रहा है और उन्हें यहां से हटाया जा रहा है. ऐसे में उन्हें देखकर वह भी इस मार्ग पर अपनी आवाजाही के इंतजार में कई घंटों का समय व्यर्थ कर रहे हैं, जबकि इस मार्ग को फिलहाल अभी बंद रखा गया है.

ये भी पढ़ें:कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का सेफ्टी रोडमैप तैयार, इन तीन जिलों में 3 नए पुलिस थाना होंगे स्थापित

Last Updated : Jun 16, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details