हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश से कई सड़क मार्ग नालों में तब्दील, परेशानी के बाद भी नैना देवी के दर्शन को पंहुच रहे श्रद्धालु

शहर बिलासपुर स्वारघाट, जामली, विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में तेज बरसात से नदियां और नाले उफान पर है. नैना देवी में गुप्त नवरात्रों के चलते श्रद्धालु नैना देवी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

तेज बारिश में सड़कों पर बहता पानी

By

Published : Jul 13, 2019, 7:47 PM IST

बिलासपुरः प्रदेश के शहर बिलासपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे. स्वारघाट, जामली, विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में तेज बरसात के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे पहाड़ियों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.
तेज बरसात के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं. आसमान पर छाए काले बादलों से दिन में ही अंधेरा छा गया. इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. धुंध व ठंडी हवाओं ने जन-जीवन को प्रभावित कर दिया है.

विडियो

ये भी पढ़ेः IGMC परिसर में 'धुआं' उड़ाने वालों पर कार्रवाई, 5 लोगों से वसूला गया जुर्माना

जामली के आसपास छोटे गांव को जाने वाली सड़कें बन्द हो गई हैं. सड़कों पर मलबा एकत्रित होने से लोगों को आने-जाने में समस्या उठानी पड़ रही है.
हालांकि बारिश फसल के लिए उपयोगी है. दूर दराज के गांवों में बारिश का असर ज्यादा है. कई संपर्क मार्ग ठप होने से बागवान और किसान अपनी उपज को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेः कोटखाई में हुए सड़क हादसे का वीडियो आया सामने, देखे कैसे हुई चार लोगों की मौत

वहीं, नैना देवी में इन दिनों गुप्त नवरात्रि के चलते उत्तर भारत से श्रद्धालु नैना देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि तेज बारिश के कारण सड़कों में पानी भरा हुआ है और रास्ते में भूस्खलन भी हो रहा है.

ये भी पढ़ेः बिलासपुर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने रसोई घर में की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details