हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर की पहाड़ियों पर जमकर बरसे मेघ, भूस्खलन का बढ़ा खतरा - heavy rainfall again in bilaspur

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में तेज तूफान और बरसात के बाद रातभर ओलावृष्टि होने से बिजली गुल रही. जिस वजह से श्रद्धालु और पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

heavy rainfall in bilaspur
बिलासपुर की पहाड़ियों पर जमकर बरसे मेघ, भूस्खलन होने का बढ़ा खतरा

By

Published : Jan 17, 2020, 1:40 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को वाहन चलाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि भारी बारिश होने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. एक बार फिर पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है. विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में तेज तूफान बरसात के साथ रातभर ओलावृष्टि होने से बिजली गुल रही. जिस वजह से श्रद्धालु और पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वीडियो.

श्रद्धालुओं ने भारी बारिश और धुंध के बावजूद भी मां के दरबार में शीश नवाया. हालांकि अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. साथ ही बारिश का दौर भी जारी है, ऐसे में भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है. वहीं, ठंड से राहत पाने के लिए स्थानीय लोग सहित श्रद्धालु अंगीठी सेकने को मजबूर हैं.

ये भी पढे़ं:अब गोबर से भी होगी कमाई, यहां लगी प्रदेश की पहली गोबर से काष्ठ बनाने वाली मशीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details