बिलासपुर: जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को वाहन चलाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि भारी बारिश होने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. एक बार फिर पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है. विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में तेज तूफान बरसात के साथ रातभर ओलावृष्टि होने से बिजली गुल रही. जिस वजह से श्रद्धालु और पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.