बिलासपुर:स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने शनिवार को घुमारवीं सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ विधायक राजेश धर्मानी भी उपस्थित रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने हॉस्पिटल का बारीकी से निरीक्षण भी किया और समस्याओं के निवारण के आश्वासन भी दिए. इसी दौरान एक चाय बेचने वाला शख्स अपनी समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंचा और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से बेटे के नौकरी को लेकर गुहार लगाई.
बुजुर्ग पिता ने स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार:दरअसल,हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से एक बुजुर्ग पिता ने गुहार लगाई. फरियादी ने कहा वह 40 वर्षों से हॉस्पिटल के सामने चाय बेचने का काम करता है. आर्थिक तंगी के बावजूद उसने बेटे को 2006-07 में ड्राइंग टीचर की ट्रेनिंग भी करवाई. उसके बाद उसने 4 बार कमीशन की परीक्षा भी उतीर्ण की है, लेकिन फिर भी उसे नौकरी नही लगी है. जिसके चलते उन्हें अपने बच्चों को रोजगार मिलने की उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है. अब जिंदगी के इस पड़ाव में चाय बेचने के लिए भी असमर्थ है. वही स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही रुकी भर्तियों के परिणाम निकालने का आश्वासन दिया.