हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में जल्द शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सर्विस, स्वास्थ्य विभाग खुद करेगा संचालन - हिमाचल प्रदेश हिन्दी न्यूज

बिलासपुर सीएमओ कार्यालय की ओर से जल्द ही लोगो को अब बाइक एंबुलेंस की सुविधा मिलने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर इसका संचालन करेगा. फिलहाल इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है.

bilaspur ambulance service  bike
बिलासपुर में जल्द शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सर्विस

By

Published : Dec 11, 2020, 6:20 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर शहर में मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी एक विशेष सुविधा सीएमओ कार्यालय की ओर से मिलने जा रही है. शहर की तंग गलियों से भी मरीजों को अब बाइक एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. अब अगर मरीज बीमार होता है तो उसे घरद्वार पर इस एंबुलेंस की सुविधा जल्द मिलेगी. इस बाइक एंबुलेंस में स्ट्रेचर लगा है और अगर मरीज को अस्पताल लाना हो तो इस पर लेटाकर उसे आसानी से ले जाया जा सकेगा.

स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर करेगा संचालन

हालांकि अभी इसका संचालन किस तरह से करना है, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग रणनीति बनाएगा. यह बाइक एंबुलेंस 108 के अधीन नहीं हैं और इन्हें चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को ही अपने स्तर पर टीम तैयार करनी होगी और बाकायदा नंबर भी जारी करने होंगे. बाइक एंबुलेंस के आने से बुजुर्ग मरीजों को खासी राहत मिलेगी क्योंकि गलियों या संकरी सड़कों पर एंबुलेंस के न जाने से ऐसे मरीजों को लाने में दिककत आती थी.

वीडियो.

जल्द शुरू होगी सुविधा

बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि यह बाइक एंबुलेंस पूरे प्रदेशभर के अस्पतालों को मिली है. बिलासपुर में भी जल्द यह एंबुलेंस सुविधा शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार का हाईकोर्ट में शपथपत्र, प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details