बिलासपुर:स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सिन के आने पर होने वाली तैयारियों में जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बीते दो दिन पहले ही शिमला के परिमहल में प्रदेश भर के एमओएच को कोरोना वैक्सिन के प्रयोग हेतू प्रशिक्षण भी दे दिया है.
वहीं, अब संबंधित एमओएच अपने अपने जिला के अस्पतालों में चिकित्सकों को कोरोना वैक्सिन के बारे जानकारी देंगे. साथ ही वैक्सिन का प्रयोग किस आधार पर किया जाएगा, इसकी भी जानकारी दी जाएगी.
बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह ने कहा कि एक दिन की टेनिंग में एमओएच सहित बीएमओ को बताया गया है कि वैक्सिन को किस तरह से प्रयोग किया जाना है और कितने तापमान पर यह वैक्सिन रखी जाएगी.
वैक्सिन शुरूआती दौर में तीन चरणों में लगाई जाएगी
ईटीवी भारत के संवाददाता को जानकारी देते हुए बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह ने कि यह वैक्सिन शुरूआती दौर में तीन चरणों में लगाई जाएगी. जिसमें सबसे पहले यह वैक्सिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशा वकर्ज, हेल्थ वकर्ज व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाई जाएगी.
दूसरे चरण में सफाई कर्मचारी सहित पुलिस जवानों को वैक्सिन लगाई जाएगी. अंतिम चरण में 50 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को यह वैक्सिन लगाई जाएगी. इन तीन चरणों के बाद यह वैक्सिन लोगों को लगाई जाएगी. एमओएच ने बताया कि लोगों को वैक्सिन लगाने से पहले इसकी अप्रूवल भी एमओएच द्वारा दी जाएगी. क्योंकि सरकार एक पोर्टल जारी करने जा रही है.
पोर्टल में वैक्सिन लगाए जाने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण
इस पोर्टल में वैक्सिन लगाए जाने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण दिया जाएगा. जिसके लिए प्रत्येक जिला के एमओएच सहित सीएमओ को इसका कार्यभार दिया है. हालांकि अभी तक विभागीय अधिकारियों ने यह साफ नहीं किया है कि किस आधार पर व्यक्ति का विवरण पोर्टल में दर्ज किया जाएगा, लेकिन अधिकारी ने इस पुष्टि शिमला के परिमहल में हुई विशेष टेनिंग के बाद की है.
बिलासपुर जिला की बात करें तो शुरूआती चरण में यहां पर 3 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सिन लगाई जाएगी. जिसके लिए जिला में 200 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तैनाती भी जल्द स्वास्थ्य विभाग करेंगा. वहीं, इसके लिए बिलासपुर जिला में कल यानि 19 दिसंबर से चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टेनिंग दी जाएगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
कल से यह टेनिंग प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगी. जिसमें प्रतिदिन जिला अस्पताल के चिकित्सक सहित स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.
क्या कहते हैं बिलासपुर सीएमओ
बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश चंद दडोच ने कहा कि वैक्सिन टेनिंग में बिलासपुर एमओएच गए हुए थे. उन्होंने इसकी टेनिंग में विशेष बारिकियां सीखी है. वैक्सिन आते ही जिला अस्पताल सहित जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में यह पहुंचा दी जाएगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं.
2 से 8 डिग्री के तापमान में रखी जाएगी वैक्सिन
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल में आने वाले वैक्सिन 2 से आठ 8 डिग्री के तापमान में रखी जाएगीं. जिसके लिए भी कोल्ड स्टोर बनाने की कार्ययोजना स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर कर रहा है. जल्द ही यह सारी तमाम तैयारियां के साथ जनवरी माह में आनी वाली वैक्सिन को रखा जाएगा.