हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना टेस्ट के लिए हर रोज लिए जाएंगे 500 सैंपल,  फिलहाल 290 केस एक्टिव - himachal news

जिला बिलासपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैंपल प्रक्रिया बढ़ाई गई है. पहले जिला में प्रतिदिन 150 से अधिक सैंपल लिए जाते थे, लेकिन अब यही सैंपल प्रक्रिया 500 कर दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर
स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर

By

Published : Dec 21, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 7:35 PM IST

बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर की ओर से अब प्रतिदिन कोरोना टेस्ट के लिए 500 सैंपल लिए जाएंगे. सरकार की ओर से आदेशानुसार सैंपल प्रक्रिया को स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाया है. पहले जिला में प्रतिदिन 150 से अधिक सैंपल लिए जाते थे, लेकिन अब यही सैंपल प्रक्रिया 500 कर दी गई है. विभाग ने अब इतने सैंपल एकत्रित करना भी जिलाभर से शुरू कर दिया है.

सैंपल प्रक्रिया बढ़ाई गई

एमओएच परविंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सैंपल प्रक्रिया बढ़ाई गई है. वायरस ज्यादा फैल गया है. ऐसे में वायरस की पहचान करना सिर्फ सैंपल जांच से ही की जा सकती है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा सैंपल भरना शुरू कर दिए गए हैं, जिससे इस बीमारी के बारे में पता लगाया जा सके. साथ ही समय रहते इस बीमारी का इलाज हो सके.

लोग नहीं करवा रहे कोरोना टेस्ट

अधिकारी की मानें तो उनका कहना है कि ज्यादातर लोग अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाते हैं. जिसके चलते यह वायरस और भी खतरनाक हो सकता है. टेस्ट करवाने के डर से लोग अपने अंदर की बीमारी को छुपा रहे हैं. जिससे निकटतम भविष्य में यह जानलेवा हो सकता है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि लक्षण दिखने पर अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला में 290 एक्टिव केस

जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला में अभी तक 37780 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए जा चुके हैं. जिनमें से 2633 लोग पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, अभी तक इनमें से 2321 लोग ठीक भी हो चुके हैं. साथ ही वर्तमान में अभी तक 290 एक्टिव केस है. एक्टिव केस में 23 कोविड केयर सेंटर बिनौला, 10 घुमारवीं व 1 जिला मंडी में भर्ती किया गया है. बाकि पॉजिटिव मरीजों का इलाज घर में किया जा रहा है.

पढ़ें:एक साल के बच्चों को लगने वाले टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश अव्वल, 17 राज्यों में हुआ था सर्वे

Last Updated : Dec 21, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details