हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ शुरू की तैयारी

विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर छोटे बच्चों को काफी इफेक्ट करेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग ने तीसरी लहर में छोटे बच्चों के लिए ऑक्सीजन मास्क सहित दवाइयों की शिमला निदेशालय में डिमांड तक भेज दी है. बिलासपुर एमओएच डाॅक्टर परविंद्र सिंह ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर जिले के 2 शिशु रोग विशेषज्ञ, 6 एमबीबीएस सहित 12 स्टाफ नर्स को विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दे दी गई है.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 6, 2021, 5:36 PM IST

बिलासपुर:कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग अभी से अलर्ट हो गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर छोटे बच्चों को काफी इफेक्ट करेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग ने घुमारवीं अस्पताल में 10 और जिला अस्पताल में 20 बेड का स्पेशल वार्ड छोटे बच्चों के लिए तैयार कर दिया है. इस वार्ड में छोटे बच्चों के लिए इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

तीसरी लहर को लेकर विभाग अलर्ट

बिलासपुर एमओएच डाॅक्टर परविंद्र सिंह ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर जिले के 2 शिशु रोग विशेषज्ञ, 6 एमबीबीएस सहित 12 स्टाफ नर्स को विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दे दी गई है. साथ ही तीसरी लहर में कोविड मरीजों सहित छोटे बच्चों का इलाज कैसे किया जाए, इसके बारे में विशेष रूप से बताया गया है. उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट का कहना है कि तीसरी लहर में छोटे बच्चों पर ज्यादा प्रभाव देखा जाएगा. ऐसे में विभाग ने अब छोटे बच्चों पर फोकस अधिक बढ़ा दिया है. ओपीडी में भी छोटे बच्चों की जांच में अधिकतर जांच उनकी कोविड के लक्षणों की हो रही है ताकि समय रहते इलाज किया जा सके.

वीडियो.

शिमला निदेशालय को भेजी डिमांड

गौरतलब है कि अभी तक बिलासपुर में तीसरी लहर से कोई भी बच्चा प्रभावित नहीं हुआ है लेकिन विभाग ने किसी भी तरह से लापरवाही न बरतने को लेकर अभी से एहतियात के तौर पर अपना कार्य शुरू कर दिया है. डाॅक्टर परविंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने एक प्लान ऐसा तैयार किया है जिससे सभी स्वास्थ्य केंद्रों में छोटे बच्चों के लिए बेड की सुविधा शुरू हो. अगर तीसरी लहर में छोटे बच्चों के पाॅजिटिव की संख्या बढ़ती है तो परिजन अपने बच्चे का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज करवा सकते हैं. ऐसे में विभाग ने अभी से ही दवाइयों की डिमांड भी भेज दी है. दवाइयां आने पर इनको सभी केंद्रों में भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Mission 2022: धर्मशाला पहुंचे हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, उपचुनाव को लेकर बन रही रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details