बिलासपुर:कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग अभी से अलर्ट हो गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर छोटे बच्चों को काफी इफेक्ट करेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग ने घुमारवीं अस्पताल में 10 और जिला अस्पताल में 20 बेड का स्पेशल वार्ड छोटे बच्चों के लिए तैयार कर दिया है. इस वार्ड में छोटे बच्चों के लिए इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
तीसरी लहर को लेकर विभाग अलर्ट
बिलासपुर एमओएच डाॅक्टर परविंद्र सिंह ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर जिले के 2 शिशु रोग विशेषज्ञ, 6 एमबीबीएस सहित 12 स्टाफ नर्स को विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दे दी गई है. साथ ही तीसरी लहर में कोविड मरीजों सहित छोटे बच्चों का इलाज कैसे किया जाए, इसके बारे में विशेष रूप से बताया गया है. उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट का कहना है कि तीसरी लहर में छोटे बच्चों पर ज्यादा प्रभाव देखा जाएगा. ऐसे में विभाग ने अब छोटे बच्चों पर फोकस अधिक बढ़ा दिया है. ओपीडी में भी छोटे बच्चों की जांच में अधिकतर जांच उनकी कोविड के लक्षणों की हो रही है ताकि समय रहते इलाज किया जा सके.