बिलासपुर: पंजाब और कश्मीर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर हिमाचल सरकार अधिक सतर्क हो गई है. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में 5 बेड का अलग से आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिया है. यहां आवश्यक दवाइयां व अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध है. साथ ही विभाग ने जिला के सभी केंद्रों में एन-90 मार्क्स भी चिकित्सकों और हेल्थ वर्करों को भेज दी हैं. जिला में स्वास्थ्य सुरक्षा पर पूर्ण रूप से एहतियात और रक्षा कदम उठाएं और मरीजों को जल्द उपचार व अन्य सुविधा देने के लिए विभाग तत्पर है.
जिला के अस्पतालों में सर्दी-जुकाम के मरीजों को लाइन में खड़ा नहीं किया जा रहा है. ऐसे मरीजों को अस्पताल में जांच व उपचार की सुविधा जल्द करवाने की व्यवस्था की गई है. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार व राज्य सर आरके एडवाइजरी के अनुसार कार्य कर रहा है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की प्रबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर द्वारा सभी सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रति आम जनता में काफी भ्रांतियां है. जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई जागरूकता प्रचार-प्रसार सामग्री भी बांटी जा रही है.