बिलासपुरः सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय बस अड्डे पर आरटीओ विभाग की ओर से चालक-परिचालकों के लिए हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया. इस कैंप का शुभारंभ सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने किया. इस अवसर पर आरटीओ विभाग की ओर से चालक-परिचालक के नेत्रों की जांच की गई और साथ में ही मौके पर ही चालक व परिचालकों को निःशुल्क चश्में भी बांटे गए.
17 फरवरी तक मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा अभियान
इस अवसर पर आरटीओ योगराज धीमान ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है. इसके तहत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करके वाहन चालकों और सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के अभाव के कारण अक्सर लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. यदि इन नियमों के बारे में आमजन जागरूक होंगे तो दुर्घटनाओं में कमी होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी क्षेत्र है, इसलिए यहां की सड़कों पर वाहन चलाते समय ज्यादा सावधानियां बरतने की आवश्यकता है.