हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के सपुत्र ने पिता की गैर मौजूदगी में बिलासपुर में संभाली कमान, कोविड राहत सामग्री का किया वितरण - Former MLA Randhir Sharma

हरीश नड्डा ने विजयपुर स्थित नड्डा आवास में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड राहत सामग्री का वितरण किया. यह मेडिकल उपकरण बिलासपुर जिले की चारों विधानसभाओं में भेजे गए हैं. हरीश नड्डा ने बताया कि उनका परिवार मुसीबत की घड़ी में बिलासपुर के लोगों के साथ खड़ा है.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 1, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 7:05 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश ने विजयपुर स्थित नड्डा आवास में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड राहत सामग्री का वितरण किया. यह राहत सामग्री बिलासपुर जिले की चारों विधानसभाओं में भेजी जाएगी.

मेडिकल उपकरणों में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, मास्क व सैनिटाइजर शामिल हैं. घुमारवीं से विधायक एवं खाद्य-आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर और झंडुत्ता के विधायक जीतराम कटवाल सहित नैना देवी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा को ये कोविड राहत सामग्री दी गई है. ये सभी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इसका वितरण करेंगे. वहीं, जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने दिल्ली से वीडियो कॉल के माध्यम से पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली और विश्वास जताया कि कोविड मुक्ति अभियान में सबके प्रयास कामयाब होंगे.

वीडियो.

हरीश नड्डा ने की नियमों का पालन करने की अपील

हरीश नड्डा ने कहा कि उनके परिवार ने मुश्किल की इस घड़ी मे बिलासपुर के लोगों के साथ खड़े होने का फैसला लिया है. जन सहभागिता से ही कोरोना से मुक्ति मिल सकती है. लिहाजा लोग कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस अभियान में अपना सहयोग दें. बता दें कि नड्डा परिवार की ओर से स्थापित सामाजिक संस्थाएं चेतना संस्था और कृष्णा उत्कर्ष संस्थान बिलासपुर जिला में समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रियता से काम कर रही हैं. इन संस्थाओं की संस्थापिका भी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की धर्मपत्नी डॉक्टर मल्लिका नड्डा हैं.

राजनीति में सक्रिय हुए हरीश नड्डा ?

हरीश नड्डा कुछ दिन पहले दिल्ली से हिमाचल पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने बिलासपुर अस्पतालों में कोरोना मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया था. वहीं, आज उन्होंने बीजेपी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी मे कोविड राहत सामग्री का वितरण किया है. राजनीतिक हल्कों में इसे हरीश नड्डा की राजनीतिक सक्रियता के तौर पर देखा जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि हरीश नड्डा धीरे-धीरे राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला में 'ईमानदारी' से सामान बेच रहे दुकानदार, बढ़ती महंगाई से व्यापारी और आम जनता दोनों परेशान

Last Updated : Jun 1, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details