बिलासपुर:बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर (Diara Sector of Bilaspur Nagar) में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार को वीरहनुमान जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया (Hanuman Jayanti Celebrated in Bilaspur) गया. इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था. मंदिर के पुजारी पंडित बाबू राम शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महावीर हनुमान कलयुग में साक्षात हैं. हर संकट को हरने के लिए इनकी पूजा का विशेष महत्व हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान किंचित भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते हैं. क्षण भर में दुखों का नाश करने वाले महावीर जहां प्रभु राम के दुखों को क्षण में हर लाए थे, तो मनुष्य के दुख भी क्षणिक पूजा से भरे जा सकते हैं.