बिलासपुरःविश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में धूमधाम से माघ मास के गुप्त नवरात्रि की शुरूआत हो गई है. गुप्त नवरात्रों के उपलक्ष्य पर स्थानीय पुजारी वर्ग मंदिर न्यास के सहयोग से विश्व कल्याण के लिए पाठ का आयोजन किया जा रहा है.
बाहरी राज्यों से भी पहुंच रहे श्रद्धालु
गुप्त नवरात्रि में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. श्रद्धालु भारी संख्या में हिमाचल समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्री नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. गुप्त नवरात्रों के दौरान पूजा का विशेष महत्व रहता है. श्रद्धालु मनोकामना पूरी करने के लिए यज्ञ अनुष्ठान और पूजा-अर्चना करते हैं.