हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी में धूमधाम से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत, विश्व कल्याण के लिए हो रहा अनुष्ठान - गुप्त नवरात्रों में यज्ञ अनुष्ठान

गुप्त नवरात्रि में शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. श्रद्धालु भारी संख्या में हिमाचल समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्री नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. गुप्त नवरात्रों के दौरान पूजा का विशेष महत्व रहता है.

gupt-navaratri-started-in-shri-naina-devi-bilaspur
श्री नैना देवी में धूमधाम से शुरु हुए गुप्त नवरात्रि

By

Published : Feb 12, 2021, 4:22 PM IST

बिलासपुरःविश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में धूमधाम से माघ मास के गुप्त नवरात्रि की शुरूआत हो गई है. गुप्त नवरात्रों के उपलक्ष्य पर स्थानीय पुजारी वर्ग मंदिर न्यास के सहयोग से विश्व कल्याण के लिए पाठ का आयोजन किया जा रहा है.

बाहरी राज्यों से भी पहुंच रहे श्रद्धालु

गुप्त नवरात्रि में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. श्रद्धालु भारी संख्या में हिमाचल समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्री नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. गुप्त नवरात्रों के दौरान पूजा का विशेष महत्व रहता है. श्रद्धालु मनोकामना पूरी करने के लिए यज्ञ अनुष्ठान और पूजा-अर्चना करते हैं.

वीडियो.

गुप्त नवरात्रों पर पूजा का विशेष महत्व

गुप्त नवरात्रों के दौरान मंदिर न्यास ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में एक्स सर्विसमैन और मंदिर के बाहर होमगार्ड के जवान तैनात हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: मंडी में बाबा भूतनाथ का माखन लेप से श्रृंगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details