बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन महाविद्यालयों में से एक स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज घुमारवीं (Swami Vivekanand Government College) में एक बड़े और भव्य खेल के मैदान का निर्माण होगा. इस मैदान पर लगभग 67 लाख रुपए खर्च होंगे. कॉलेज में बनने वाले इस खेल के मैदान में आठ लेयर का ट्रैक बनेगा. इस मैदान में फुटबॉल और हॉकी सहित अन्य खेल गतिविधियां हो सकेंगी.
इसका खुलासा सोमवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग (Food And Civil Supplies Minister Rajinder Garg) ने किया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री सोमवार को घुमारवीं में स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज घुमारवीं में चल रहे विकास कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण सहित कॉलेज के अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे .
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने अधिकारियों को स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज घुमारवीं में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए. ताकि समय रहते विकास कार्य पूरा हो सके. राजिंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं कॉलेज में अभी तक बड़ा खेल का मैदान नहीं था, जिसमें फुटबॉल व हॉकी जैसे खेल खिलाड़ी खेल सकें. इसके लिए खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस छोटे साधारण खेल के मैदान या फिर अन्य स्कूलों के मैदान पर करनी पड़ती है.