बिलासपुर के रोहित ने प्रदेश भर में पाया पहला स्थान, गर्वनर ने गोल्ड मेडल पहनाकर किया सम्मानित - हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविद्यालय
बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र के एक युवा ने एक बार फिर से जुखाला का नाम रोशन कर दिखाया है. जुखाला क्षेत्र के ढढोग गांव के रोहित शर्मा ने बैचुलर ऑफ टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
![बिलासपुर के रोहित ने प्रदेश भर में पाया पहला स्थान, गर्वनर ने गोल्ड मेडल पहनाकर किया सम्मानित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2575640-241-3e87e8b9-bf87-466a-a169-59d19c2f9967.jpg)
GOVERNOR HONOR ROHIT
बिलासपुर: जिला के जुखाला क्षेत्र के एक युवा ने एक बार फिर से जुखाला का नाम रोशन कर दिखाया है. जुखाला क्षेत्र के ढढोग गांव के रोहित शर्मा ने बैचुलर ऑफ टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में प्रदेश राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और रोहित शर्मा को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया.