बिलासपुरः केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई ग्रामीण बकरी पालन विकास योजना किसानों के लिए कारगार सिद्ध होगी. पशुपालन विभाग की ओर से प्रायोजित इस योजना में किसानों को 95 प्रतिशत सीधे तौर पर सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है.
इस योजना में 10 बकरी और 1 बकरा या फिर 10 भेड़ें और 01 नर भेड़ को मुहैया करवाया जाएगा. बकरी पालन के लिए इच्छुक किसान को लागत का केवल 10 प्रतिशत ही देना होता है. इसमें किसानों को अपनी तरफ से केवल 6,600 रुपये ही देने होंगे. बची हुई अमाउंट को किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
योजना का लाभ उठा रहे पशुपालक
पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक जीवन लाल ने बताया कि इस योजना के लिए ग्रामीण स्तर पर किसानों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, किसान इस योजना का भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं. उन्होंने यह भी साफ किया है कि विभाग की अधिकतर योजनाओं के बारे किसानों में जागरूकता कम है, लेकिन किसानों को जागरूक करने के लिए योजनाओं के बारे समय-समय पर जागरूक शिविर भी लगाए जाते हैं.